नवसृजित नगर पंचायत पयागपुर के विकास कार्यों का उप मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time7 Minute, 5 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच 20 सितम्बर। कौशलेन्द्र बिक्रम इण्टर कालेज के हीरक जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मा. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने नवसृजित नगर पंचायत पयागपुर अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत पयागपुर में संतोष गुप्ता के मकान से शिव शंकर श्रीवास्तव के मकान तक रू. 7.20 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण, कॉधीकुईया में बाबा राम प्रकाश स्थल से दया राम तिवारी के घर तक रू. 7.34 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग कार्य, कॉधीकु ईया में पुजारी के मकान से स्कन्द शुक्ला के मकान तक रू. 6.13 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग कार्य, नूरपुर में सांवर पंसारी के घर से सरदार बचन सिंह के घर तक रू. 9.93 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग कार्य, पयागपुर में इकौना पयागपुर मार्ग से बसंत सिंह के घर तक रू. 9.77 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग कार्य, नूरपुर में विपिन शाही के घर से राम सबूरे के घर तक रू. 7.77 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग कार्य, नूरपुर में विपिन शाही के घर से राम सबूरे के घर तक रू. 4.33 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य व नूरपुर में बचन सिंह के घर से अजीत शुक्ला के घर तक रू. 4.61 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य वित्त आयोग अन्तर्गत सी.एच.सी. से अनिल बाल्मीकि के घर तक रू. 4.926 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग कार्य व अनिल बाल्मीकि के घर से भोले नाथ के घर तक रू. 9.95 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग कार्य का लोकार्पण तथा नगर पंचायत पयागपुर में गाटा सं. 0.2051 नवीन परती भूमि सुरक्षा हेतु रू. 9.999 लाख की लागत से बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य, कुमार मेडिकल स्टोर से कोट बाजार तक रू. 8.847 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग व नाली निर्माण कार्य तथा रामतेज के घर से कुमार मेडिकल स्टोर तक रू. 9.968 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग व नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उप मुख्यमंत्री ने विद्यालय द्वारा बनाये गये पं. राम सेवक शर्मा कार्यालय भवन का लोकार्पण तथा स्व. राजा रूदेन्द्र बिक्रम सिंह (पूर्व विधायक) के नाम से निर्मित होने वाले आधुनिक पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया।
हीरक जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कक्षा 10 व कक्षा 12 उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को राजा रूद्रेन्द्र विक्रम सिंह फाउण्डेशन की ओर से चेक प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ. शर्मा द्वारा कौशलेन्द्र विक्रम इण्टर कालेज के हाईस्कूल की छात्रा संजना सरकार, निष्ठा कसेरा व छात्र योगेश कुमार व इण्टरमीडिएट की छात्रा श्रेया गुप्ता, श्रुति गुप्ता व दुर्गावती तिवारी, राम नारायन सिंह इण्टर कालेज खजुरी की हाईस्कूल की छात्रा मानवी सिंह, इण्टर के छात्र नानबाबू, राजाराम सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगवल के हाईस्कूल के छात्र हिमांशु मिश्रा, इन्दिरा मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हाईस्कूल के छात्र आशुतोष शुक्ल तथा श्री रामप्रकाश इण्टर कालेज सुहेलवा के हाईस्कूल की छात्रा साक्षी सोनी एवं इण्टरमीडिएट के छात्र चन्दन को चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
इसके उपरान्त कालेज सभागार में मा. उप मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय पर संस्कृत के शिक्षकों की भर्ती प्रकिया सुचितापूर्ण ढंग से की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि माध्यमिक के वित्तविहीन विद्यालयों के कोरोना से मृतक शिक्षकों को लाभान्वित किये जाने की दिशा में शासन द्वारा विचार किया जा रहा है। डॉ शर्मा द्वारा उच्च शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिये गये कि महाविद्यालयों में संस्कृत के शिक्षकों की मानदेय पर तैनाती की तैयारी शुरू कर दी जाय।
बैठक में सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, कौशलेन्द्र बिक्रम इण्टर कालेज के प्रबन्धक राजा जयेन्द्र बिक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा आनन्द पाण्डेय, उच्च शिक्षा अधिकारी डा अलोक श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल सहित गोण्डा, बलरामपुर व श्रावस्ती जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे।

Next Post

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा का स्वागत

(संदीप […]
👉