युवा विकास समिति ने चित्राकार गब्बर को किया सम्मानित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 59 Second

(राममिलन शर्मा) लालगंज (रायबरेली)। बनाकार चर्चा मे आए क्षेत्र के चांदा गॉव के रहने वाले चर्चित चित्रकार को युवा विकास समिति के द्वारा आयोजित हिंदी दिवस समारोह कार्यक्रम मे सम्मानित किया।
यह सम्मान चित्रकार गब्बर को कम समय मे अपनी कला के माध्यम से क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए दिया गया।
चित्रकार गब्बर को यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बैसवारा डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. निरंजन राय, बैसवारा इंटर कालेज के प्रवक्ता वीरेंद्र शुक्ला व चंद्रशेखर मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल दीप प्रकाश शुक्ला ने प्रतिक चिंह देकर सम्मानित किया ! व उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रसंसा करते हुए आगे भी प्रयास जारी रखने को कहा ! चित्रकार गब्बर जिनकी कलाकृिया लिम्का बुक आफ रिकार्ड मे भी दर्ज है आपको बता दे कि अभी हाल ही मे चित्रकार गब्बर की 16261 चावल के दानो से बना भारत का नक्शा बिहार बुक आफ रिकार्ड मे दर्ज किया गया।
इसके साथ ही दर्जनों पुरस्कार चित्रकार गब्बर के खाते मे दर्ज हैं
कार्यक्रम के इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी, डा एमडी सिंह, सचिन तिवारी, अभय सिंह, सिम्मी राय, जितेंद्र बाजपेयी आदि सहित बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे !

Next Post

प्रभारी मंत्री द्वारा 100 लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र, स्वीकृत पत्र, चाभी वितरण कर किया गया लाभान्वित

(मो0 […]
👉