ग्राम ददारा मे पहुंचकर डा. जय श्री ने किया डा. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय का उद्घाटन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 29 Second

(रविन्द्र राजपूत) जनपद हापुड़ के ग्राम ददारा मे नवनियुक्त ग्राम प्रधान विपिन कुमार व ग्राम निवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन में डाक्टर भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची बहुजन सशक्तिकरण संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा जय श्री द्वारा किया गया। जहां ग्राम वासियों को समझाते हुए डाक्टर जय श्री ने बताया कि आपके बच्चे जितना शिक्षित होंगे उतना ही आपके बच्चों पढ़ लिख कर आई एस,पीसीएस डाक्टर या इंजीनियर बन कर अपने माता -पिता का नाम रोशन करेंगे। इसलिए ग्राम ददारा मे डाक्टर भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय मे बच्चों की शिक्षा से संबंधित निशुल्क किताबें कापी, कुर्सी, टेबल, रेक्स पंखे व इनवर्टर आदि वस्तु की व्यवस्था की गई है। जिससे बच्चे यहां आकर कुर्सियों पर बैठकर किताबों को पढ़ लिखकर अपना फ्यूचर बना सके।
इसीलिए एक रोटी कम खाओ और अपने बच्चों को जरूर पढ़ा पढ़ाओ। इस मौके पर संघ के पदिअधिकारी मदनओमराय, बी पी सिंह, मनोज कुमार नचचबस, बी पी सिंह, संजीव गांद्दी, लोकेश सागर,मोनू कुमार आदि उपस्थित रहे तथा ग्राम प्रधान ददारा विपिन कुमार ने ग्राम वासियों से कहा है कि आप अपने बच्चों को इस पुस्तकालय में भेजें। जो बच्चा शिक्षा से वंचित है या गरीब है वह यहां आकर निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकता है क्योंकि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा। ग्राम प्रधान विपिन कुमार के साथ अशोक कुमार, पूर्व प्रधान रामवीर सिंह, सुनी ल कुमार, अरुण कुमार, राम गोपाल, सोनू, कालू आदि ग्राम ददारा के लोग मौजूद रहे।

Next Post

डीएम की अध्यक्षता में तहसील बहराइच में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

(मनीष […]
👉