राष्ट्रीय पोषण माह, आयुष एवं योग का जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 49 Second

(मोनू शर्मा) उरई, जालौन। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत ब्लाक डकोर का आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पाँच गर्भवती महिलाओं एवं आठ धात्री महि लाओं की गोद भराई रस्म पूरी की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 एम0डी0 आर्या (क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जालौन स्थान उरई ने भगवान धन्व न्तरी जी का पूजन कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया राजकीय आयुर्वेदिक चिकित् सालय उरई नगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाएं को दो से तीन घण्टे के अंतराल में पौष्टिक आहार लेंना, नियमित विश्राम करे, मोशमी फल ले, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जालौन नगर के प्रभारी चिकि त्साधिकारी डा0 अमर सिंह, ने कहा अपने निकटती अस्पताल में नियमित चिकि त्सक परामर्श लेते रहे , हरे पत्ते दर सब्जियां का सेवन करते रहे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोंच नगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 जितेन्द्र वर्मा ने बताया गर्भ वती महिलाओं एवं किशोरियों को कुपोषण के बचाव बातये, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित् सालय बघोरा की चिकित्साधिकारी डा0 सुलेखा वर्मा ने बताया गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर करे। योग वेल नेस सेन्टर जालौन नगर के योग प्रशिक्षक अरविन्द कुश वाहा ने गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, बच्चों को आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया इस अवसर, डा0 पूजा सिंह राजपूत, डा0 स्वेता गुप्ता, सीडीपीओ कमलेश स्वर्णकार, प्रधान डकोर शेलेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य आराधना यादव, अध्यापक शहला जैदी, योग सहायक विवेक सिंह, फार्मासिस्ट अबधेश कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सम्पति देवी, ममता, सुमन, सावित्री, निवेदिका, कमलेश आदि उपस्थित रहे ।

Next Post

अवध चैराहे से तेलीबाग तक की सड़क का नाम हुआ ‘संत आसूदाराम मार्ग’

(शमशाद […]
👉