अवध चैराहे से तेलीबाग तक की सड़क का नाम हुआ ‘संत आसूदाराम मार्ग’

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 41 Second

(शमशाद सिद्दीकी) राज द्दानी। लखनऊ में ब्रह्मनिष्ठ संत सखी बाबा आसूदाराम साहिब के 61 वें निर्वाण दिवस पर आलमबाग के वीआईपी रोड स्थित शिवशान्ति आश्रम बाबा आसूदाराम आश्रम में श्रद्धा सुमन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में पहुंची महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि आज से नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के कागजों में अवध चैराहे से तेलीबाग तक की सड़क का नाम ‘संत आसूदाराम मार्ग’ हो गया है। उन्होंने बताया कि आश्रम की बहुत दिनों से मांग थी और नगर निगम की स्वीकृति के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से स्वीकृति का इंतजार था। संत आसूदाराम मार्ग की लम्बाई छह किलोमीटर के आसपास है। इसके साथ ही मौके पर लोनिवि ने आसूदा राम मार्ग का बोर्ड भी लगा दिया है। आश्रम के प्रमुख संत ने नगर निगम और लोनिवि का धन्यवाद किया। संत बाबा आसूदाराम मार्ग के लोकार्पण के अवसर पर साईं मोहन लाल, साईं हरीश लाल, विधायक सुरेश तिवारी, उप्र सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी और सिंधी समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

Next Post

सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोग घायल

(मनोज […]
👉