संतान प्राप्ति के लिए महिलाओं ने रखा व्रत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 27 Second

(मोनू शर्मा) उरई (जालौन)’ संतान प्राप्ति व उनकी खुशहाली के लिए भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को सनातन धर्म में महिलाओं द्वारा रखे जाने वाले संतान सप्तमी पर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना की गयी प्राचीन धार्मिक मान्यताओं के तहत सोमवार को संतान सप्तमी के दिन विवाहित महिलाओं ने सूर्योदय से पहले ही स्नानादि से निवृत होकर अपरान्ह में चैक पूर कर व नारियलध्आम्र पत्तों से सुसज्जित कलश स्थापित कर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना कर रोली कुमकुम अक्षत से पूजन किया।संतान प्राप्ति व उनकी खुशहाली के लिए चाँदीध्सोने से निर्मित चूड़ी दुग्ध, घृत, दही, गंगाजल से पवित्र कर महिलाओं ने हाँथ में पहनी और फिर संतान सप्तमी व्रत की कथा सुनी। जिसके बाद गुड़ चीनी से मिश्रित सात पुओं का भोग लगाकर उन पुओं का प्रसाद ग्रहण कर महिलाओं ने अपना व्रत पूरा किया।

Next Post

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मण्डलीय समीक्षा बैठक

विकास […]
👉