शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर ‘गुरु वंदन छात्रा अभिनंदन’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 33 Second

(हनीफ अंसारी) राजधानी। लखनऊ में दिनांक 4 सितंबर 2021 को टेक्निकल इंटरमीडिएट कॉलेज विजय नगर लखनऊ में भारत विकास परिषद, मानसरोवर शाखा, लखनऊ के द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने डा राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गुरु महिमा ‘विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह से हिस्सा लिया।
जूनियर वर्ग में कल्पना राणा प्रथम, अमन तिवारी द्वितीय और विकास गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग में शालू प्रजापति ने प्रथम, रिंकी रावत ने द्वितीय तथा सोनाली यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी चयनित छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र और मेडल प्रदान करके सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा रहा ।
कार्यक्रम का संचालन श्री मार्कण्डेय दुबे ने किया। निबंध प्रतियोगिता के आयोजन व निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में मार्कण्डेय दुबे का सहयोग सराहनीय रहा। धन्यवाद ज्ञापन श्री सुशील कुमार त्रिवेदी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डाक्टर डी.के. गर्ग के द्वारा की गई। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री रविकांत जी, सचिव श्री एसपी तिवारी, परिषद के अन्य पदाधिकारी गण तथा विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Next Post

बड़े धूमधाम से मनाया गया जनपद में शिक्षक दिवस

(प्रेम […]
👉