PM मोदी ने तोक्यो पैरालम्पिक के पदक विजेताओं की सराहना की, कहा- देश के लिए गौरवशाली क्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 13 Second
 Sep 04, 2021 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोक्यो पैरालम्पिक के पदक विजेताओं की सराहना की।प्रधानमंत्री ने नरवाल और अडाना को फोन करके उन्हें बधाई भी दी। दोनों खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के पैरा-एथलीटों का लगातार प्रोत्साहन करने के लिए उनकी सराहना की और समर्थन करने के लिए आभार जताया।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोक्यो पैरालम्पिक में पदक जीतने के लिए मनीष नरवाल और सिंघराज अडाना को शनिवार को बधाई दी और कहा कि जारी खेलों में गौरवशाली क्षण लगातार आ रहे हैं। निशानेबाज मनीष नरवाल ने मौजूदा पैरालम्पिक खेलों में भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक डाला जबकि सिंहराज अडाना ने पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में रजत पदक जीता।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तोक्यो पैरालम्पिक से गौरवशाली क्षण लगातार आ रहे हैं। युवा और प्रतिभाशाली मनीष नरवाल की महान उपलब्धि। उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक खास क्षण है। उन्हें बधाई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘ सिंघराज अडाना ने दोबारा कर दिखाया। उन्होंने एक और पदक जीता, इस बार मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में। उनके इस कारनामे से भारत खुश है। भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं।’’ प्रधानमंत्री ने नरवाल और अडाना को फोन करके उन्हें बधाई भी दी। दोनों खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के पैरा-एथलीटों का लगातार प्रोत्साहन करने के लिए उनकी सराहना की और समर्थन करने के लिए आभार जताया।

Next Post

अफगानिस्तान में सरकार गठन का होगा ऐलान । फिर उठी राजीव गांधी का नाम हटाने की मांग

Sep […]
👉