’केंद्र सरकार द्वारा 13 छेत्रों को निजी व्यवसायियों को बेचना देश विरोधी कार्य- मोहन सिंह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 1 Second

(धर्मेन्द्र सिंह) ’युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहन सिंह के नेतृत्व में’ दिनाँक 27/08 /2021 को मोदी सरकार के डछच् के विरोध में ज्ञापन देते हुए कहा कि केंद्र में जब से एनडीए की मोदी सरकार सत्ता में आई है लगातार देश के सरकारी संस्थानों को साधु संत अपने पूंजी पतियों मित्रों अडानी अंबानी बाबा रामदेव त्याग को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। देश की लाफ्टर सरकारी कंपनियों को भी बेचने की तैयारी चल रही है महंगाई बेरोजगारी भुखमरी और भ्रष्टाचार भाजपा की मोदी सरकार में चरम पर है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन योजना के अंतर्गत देश के 13 क्षेत्रों को निजी क्षेत्रों में और निजी व्यक्तियों को बेचने का दुष्चक्र रचा जा रहा है युवा कांग्रेस के रास्ते आवाहन पर युवा कांग्रेस हरदोई के शहर अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन दिया गया।
छैन्प् राष्ट्रीय संयोजक अमलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि’ केंद्र की छक्। मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइप लाइन के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश की 13 महत्वपूर्ण सरकारी क्षेत्रों निजी व्यवसायियों और पंजीबद्ध मित्रों को बेचने के षड्यंत्र को तत्काल देश हित में रोका जाए। मोदी सरकार द्वारा रेलवे हवाई अड्डा एलआईसी और लाभ की सरकारी नवरत्न कंपनियों को क्षेत्रों में देने पर रोक लगाई जाए और मोदी सरकार दारा सिंह रेलवे स्टेशन हवाई अड्डा से पेड़ों को निजी क्षेत्रों को दिया गया उनको बिना शर्त ना दिया जाए। देश की लाभकारी सरकारी कंपनियों का निजीकरण रोका जाए।
’शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस सर्वेश सिंह ने कहा कि’ मोदी सरकार के निजीकरण की प्रक्रिया की उच्चस्तरीय जांच हो और मोदी सरकार में किये गए सभी निजीकरण रद्द किया जाए। निजीकरण की प्रारकिया में मोदी सरकार में करोड़ो लोगो की नोंकरी जाने पर उन बेरोजगारो को 10 लाख मुआवजा केंद्र की मोदी सरकार दे।
’अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष विनीत वर्मा ने कहा कि’ निजीकरण कर के सरकार आरक्षण खत्म कर रही है जो दलित विरोधी सरकार की मानसिकता प्रदर्शित कर रही है दलित समाज आने वाले में समय मे इसका जवाब इस घमंडी सरकार को जरूर देगा
नि. जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह , देनप राष्ट्रीय सयोजक अमलेंद्र त्रिपाठी , अल्प संख्यक जिलाध्यक्ष आफताब हैदर,प्रदेश सचिव अमीर अहमद , पूर्व प्रत्याशी ओमेंद्र वर्मा , प्रदेश प्रवक्ता उत्कर्ष दीक्षित ,संगठन प्रभारी अजीत विशाल , उपाध्यक्ष ललित कश्यप , महासचिव उपाध्यक्ष भुटटो मिया ,महा सचिव श्याम प्रकाश शुक्ला ,निहाल गुप्ता , सचिन कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

अमिताभ ठाकुर के खिलाफ एक्टिविस्ट संजय का धरना और चुनाव अभियान आरम्भ स्थगित

(संजय […]
👉