जिलाधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण और दिए दिशा निर्देश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 6 Second

(मोनू शर्मा) उरई (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच आज जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया साथ ही कोविड-19 लेवल 1 वार्ड व डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट से वार्डों में सीधी ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यदाई संस्था के अंकित शुक्ला ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट से 5 सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन गैस का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि ऑक्सीजन प्लांट पर 2 हजार ऑक्सीजन का स्टोरेज भी किया जाता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले ऑक्सीजन आपूर्ति की सारी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में 4 आक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की जनपद में कोई कमी नहीं है आवश्यकता पड़ने पर और ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील किए जाएंगे। उन्होंने कोविड लेवल 1 वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इसके उपरांत डेंगू वार्ड में टूटी खिड़की देख नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि टूटी खिड़कियों से ही मच्छर आने की संभावना है इसे तुरंत ही सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्डों में रंगाई पुताई व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू के लिए सभी सुविधाएं दवाइयां औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें किसी भी प्रकार की जनपद में समस्या न आने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस अजय सक्सेना सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

अवैध कच्ची शराब बरामद 4 अभियुक्तों पर कार्यवाही

(बीके […]
👉