मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया फैजुल्लागंज क्षेत्र का भ्रमण

RAJNITIK BULLET
???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
0 0
Read Time2 Minute, 54 Second

;हनीफ अंसारीद्ध लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाण् मनोज अग्रवाल ने बुधवार को फैजुल्लागंज क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील की कि घरों और आस.पास साफ . सफाई रखेंए कहीं पर भी पानी इकठ्ठा न होने दें क्योंकि रुके हुए पानी में डेंगूए मलेरिया जैसी बीमारियां फैलाने वाले मच्छर पनपते हैं। इसलिए गमलोंए फ्रिज और गमलों की ट्रेए पुराने टायरए बर्तन और कूलर की नियमित रूप से सफाई करें। पूरी बांह के कपड़े पहनेंए मच्छर रोधी क्रीम का इस्ते माल करें और खिड़की . दरवाजों में जाली का प्रयोग करें।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाण् केण्पीण्त्रिपाठी ने कहा. अगर हम सावद्दानी बरतें तो बीमारियों को रोक सकते हैं। वह स्थितियां ही उत्पन्न न होने दें जिससे डेंगूए मलेरिया जैसी बीमारियां हों। साफ .सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही आज के मौसम में खाने पीने का अवश्य ध्यान रखें। घर का बना हुआ ताजा भोजन ही करें।
खुले में बिक रहे खाने के सेवन से बचें। इन बातों के साथ.साथ मास्क लगानाए दो गज की सामा जिक दूरी का पालन करना और बार . बार हाथ धोना न भूलें। बुखार आने पर खुद से कोई इलाज न करें। नज दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच और इलाज कराएं।
भ्रमण के दौरान क्षेत्र मे जल भराव वाले स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एण्टी लार्वा स्प्रे व् नगर निगम की टीम द्वारा फागिंग व साफ.सफाई की गयी।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाण् केण्डीण् मिश्राए जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी और मलेरिया इन्स्पेक्टर प्रशांत वर्मा उप स्थित थे । इस दौरान क्षेत्र के 215 घरों तथा विभिन्न स्थानों पर मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया तथा दो घरों में मच्छर जनित स्थितियां मिलने पर नोटिस जारी की गयी।

Next Post

डा. विनय सिंह भदौरिया बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के विधिक सचिव

(राममिलन […]
👉