आवास योजना के लाभार्थियों को ब्लाक मुख्यालय पर ताला चाबी वितरण किया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 45 Second

(नन्द कुमार कस्यप) जर वल बहराइच। आवास योजना के लाभार्थियों को ब्लाक मुख्यालय पर सीएम के संबोधन के बाद ताला चाबी वितरित किया गया। बुधवार को जर वल ब्लाक मुख्यालय पर प्रद्दा नमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद उपायुक्त श्रम एवं रोजगार के डी गोस्वामी तथा ब्लॉक प्रमुख जरवल ई विपेंद्र प्रताप सिंह के हाथो से ताला चाबी वितरित किया गया। ताला चाभी पाकर आवास योजना से लाभान्वित हो चुके लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी की झलक थी। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का खंड विकास अद्दि कारी आशाराम वर्मा व वरिष्ठ लिपिक वी के सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत नजर इमाम, पंचायत सचिव मगन बिहारी, श्वेता गुप्ता, राजेश सेन, गुलाब बिंद, विपिन, अरुण वर्मा लिपिक उमेश सिंह, कुवर घनश्याम दास, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोनू सिंह गंगा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजन गुप्ता समेत कई ग्राम प्रधान व आवास लाभार्थी मौजूद रहे।

Next Post

“सुरक्षित जननी विकसित धरनी सप्ताह” का हुआ शुभारम्भ कार्यक्रम

(मोनू […]
👉