नशे में धुत सप्लाई इंस्पेक्टर की करतूत, लड़की पर चढ़ाई कार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 22 Second

(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई। पूर्ति विभाग के निरीक्षक की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। नशे की हालत में पूर्ति निरीक्षक ने अपने भाई के साथ जा रही लड़की पर कार चढ़ा दी। जबकि कार स्पीड में होने के चलते लड़की गिर गई और उसके कपड़े कार में फंस गये. इस वजह से वह करीब सौ मीटर तक सड़क पर ही घिसटती रही। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने शोर मचा कर गाड़ी रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन विफल होने पर लोग जब गाड़ी के सामने खड़े हो गए तब जाकर कहीं कार रुकी। इस दौरान लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि गंभीर हालत में किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। यह घटना हरदोई शहर के व्यस्ततम मार्ग लख नऊ रोड की है। दरअसल कोतवाली शहर के हरीपुरवा के रहने वाले स्घ्वर्गीय मनोज पांडेय की बेटी प्रीति अपने भाई पीयूष के साथ पैदल लखनऊ चुंगी से सिनेमा चैराहे की ओर जा रही थी, तभी पूर्ति विभाग के विकास खंड सुरसा के पूर्ति निरीक्षक विवेक सिंह ने प्रीति को अपनी विटारा ब्रीजा कार से टक्कर मार दी. प्रीति मौके पर ही गिर गई और उसके ऊपर से निकली कार में उसके कपड़े फंस गए। जिसके बाद कार में फंसकर वह करीब सौ मीटर तक घिसटती चली गई.उसे अस्पताल भिजवाया। यह तो गनीमत रही कि लड़की के कपड़े कार में फस गए नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

Next Post

तो क्या अमिताभ ठाकुर के आईपीएस पद के दुरुपयोग से नूतन ठाकुर को मिलते थे एलआईयू रिपोर्ट जैसे परम गोपनीय दस्तावेज

(उर्वशी […]
👉