पुलिस अधीक्षक ने ली आनलाइन मीटिंग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 7 Second

(मोनू शर्मा) माधौगढ़ (जालौन)’ पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने ऑनलाइन मीटिंग ली जिसमे जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की पहली बैठक ली मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों से एसपी रवि कुमार द्वारा थाना प्रभारियों को कार्रवाई एवं थाने में कुछ सुधारात्मक कार्य करने महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों के रजिस्टर में जो बदमाशों के नाम है, उन्हें अपडेट करें जिनकी शिकायतें ज्यादा आ रही है उन पर कार्यवाही करें और जिनकी शिकायतें नहीं आ रही है, थाना प्रभारियों को बीट प्रणाली को सुदृढय करने का निर्देश दिए। वे बताये कि वे स्वयं किसी भी बीट जाकर इसकी तस्दीक करेंगे कि बीट प्राभारी क्षेत्र में भ्रमण पर रहता है या नहीं । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में किसी भी रिपोर्टकर्ता-शिकायतकर्ता को अत्यधिक समय तक अनावश्यक बिठाने की शिकायत ना आवे कहकर प्रभारियों को सचेत किये । महिला अपराधों व गुम बालक-बालिका के रिपोर्ट आने पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश, चिटफंड के प्रकरणों की पुनः समीक्षा कर प्रगति लाने तथा डीएसपी ट्रैफिक एवं थाना प्रभारी यातायात को शहर की व्यवस्था ठीक करने शहर में पार्कंिग स्थल पर वाहन चालक वाहन रखें, इस ओर निरंतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए उनके द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी की संख्या बढाने के निर्देश दिए हैं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं समस्त क्षेत्राधिकारीध्थाना प्रभारी ध्शाखा प्रभारी के साथ ळववहसम उममज के माध्यम से अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी जिसमें महिला उत्पीड़न ,टॉप टेन अपराधियों ,गुन्डा एवं गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही ,लम्बित विवेचना ,जिलाबदर अपराधियों एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही व मिशन शक्ति कार्यक्रम आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक द्वारा आने वाले दिनों में पुनः कार्यों की समीक्षा करने मीटिंग लेने संकेत प्रभारियों को दिया गया है।

Next Post

इंसान पार्टी के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को गया सौंपा ज्ञापन

(अफरोज […]
👉