होता रहा खनन क्या सोते रहे सिपाही

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 16 Second

कटीली पुलिस चैकी से चंद कदम दूरी पर होता रहा अवैध मिट्टी खनन नहीं हुई पुलिस को जानकारी- ऐसा क्या

(देवेंद्र कुमार सिंह) सीतापुर। भले ही प्रदेश सरकार खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने व अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु तरह तरह से प्रयास कर रही हो लेकिन क्षेत्रीय पुलिस की सांठगांठ के चलते खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन जैसे मामलों को अंजाम दिया गया है जिससे पुलिस संरक्षण प्राप्त खनन माफियाओं के होश बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस का ओवर आइडिया यानी ओवर कमाई का जरिया बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार मामला थाना रामकोट क्षेत्र की पुलिस चैकी कटीली के गाँव शंकरपुर का है जहां चैकी से चंद कदम दूरी पर कई दिन से अवैध खनन चल रहा था लेकिन चैकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी जबकि मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्राली चैकी के सामने से होकर गुजरते रहे इस संबंध में जब कटीली चैकी पुलिस से वार्ता की गई तो किसी को मामले की जानकारी ना होना बताया गया लेकिन यदि अगर भूसे की ट्राली या लकड़ी भरी ट्राली दो किलोमीटर की दूरी पर हो तो सूंघ सा लेते हैं तब सूंघने और देखने की क्षमता बढ़ जाती है और ऐसे अपराधिक मामलों से अनजान बने रहते हैं आखिर क्यों कहीं लाल व हरी नोटे शाम की दावत में तो नहीं हुआ अवैध खनन फिलहाल अभी कुछ सस्पेंस बरकरार है लेकिन जिस तरह पुलिस चैकी क्षेत्र की चंद कदम दूरी पर खनन कराया गया है जिससे कुछ तो गड़बड़ है जो सीधे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा सकते हैं।

Next Post

कुठौंद के एमडी रिसोट में आयोजित अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक सम्पन्न

(मोनू […]
👉