राजपाल यादव का OTT प्लेटफार्म पर काम करने को लेकर बड़ा बयान, कही ये बात

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 6 Second

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव हाल ही में एक वेब सीरीज में नजर आए लेकिन उन्होंने अब एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा बयान दिया है। दरअसल इंटरव्यू के दौरान राजपाल यादव ने कहा है कि वो ओटीटी प्लेटफार्म पर कभी काम नहीं करेंगे।

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव हाल ही में एक वेब सीरीज में नजर आए लेकिन उन्होंने अब एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा बयान दिया है। दरअसल इंटरव्यू के दौरान राजपाल यादव ने कहा है कि वो ओटीटी प्लेटफार्म पर कभी काम नहीं करेंगे।

राजपाल यादव ने कहा कि आजकल ओटीटी प्लेटफार्म पर गाली गलौज दी जाती है। हमारे जमाने में ये सब नहीं होता था और आजकल तो ये सब खुलेआम होता है। मैं नहीं चाहता कि मेरी पहचान गालियों से हो।उन्होंने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं लोग मुझे मेरे काम से जानते हैं और आज भी मुझे मेरे काम से जाना जाता है। इसके पीछे मेरे प्रसंशकों का बहुत बड़ा हाथ है। आपको बता दें कि राजपाल यादव बॉलीवुड इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं।

उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। राजपाल यादव के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दिल क्या करे से की थी। आज भी राजपाल यादव को कॉमेडी के लिए खूब जाना जाता है।हाल ही में राजपाल यादव शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म हंगामा 2 में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई है।

Next Post

12 साल की हुई सुष्मिता की छोटी बेटी अलीशा, एक्ट्रेस ने खास अंदाज में किया विश

 Aug […]
👉