डीएम ने सुहेलदेव स्मारक स्थल का किया निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 7 Second

निर्माण कार्यो का लिया जायजा, कार्य में तेजी लाये जाने के दिये निर्देश
(प्रदीप यादव) बहराइच 27 अगस्त। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल पहुॅचकर कर महाराजा सुहेल देव जी की प्रतिमा पर माल्या र्पण कर श्रद्वांजलि अर्पित किया। इसके पश्चात उन्होंने स्मारक स्थल निर्माणाधीन विकास कार्यो का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देष दिया कि निर्माण कार्य मेें तेजी लायी जाय ताकि प्रस्तावित कार्य समय से पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में निर्धारित मानक व गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय तथा कार्यों का समयबद्धता के साथ पूर्ण भी कराया जाय। डा. चन्द्र ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यस्थल पर मौजूद रहकर अपनी देख- रेख में निर्माण कार्य कराये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा विनोद कुमार यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल एवं चित्तौरा झील के विकास की निर्माणाधीन परियोजनाओं अन्तर्गत बाउण्ड्रीवाल, गेट काम्पलेक्स, महाराजा सुहेल देव स्मारक, महाराजा सुहेल देव की अश्वरोही प्रतिमा, वीवीआईपी गेस्ट हाउस, स्टाफ के लिए गेस्ट हाउस, डारमेट्री, ग्राउण्ड, सोशल फेस्टिवल हाल, कैफेटेरिया ग्राउण्ड, ट्वायलेट ब्लाक, कियोस्क, गजेबो (एमआर), डेबलपमेण्ट आफ वाटर मार्क, ग्रास पैवर्स, सैंड स्टोन बेंच एमआर, सर्फेस पार्किग, सर्फेस ड्रेन, टयूबबेल और पम्प हाउस निर्माण, लैण्ड स्कैप एण्ड हर्टिकल्चर वर्क, नौग्रही और हर्बल गार्डेन, डेबलपमेन्ट घाट, बोल्डर पिचिंग, सैंड स्टोन बेंच, ड्रिंक वाटर फाउन्टेन, साइनेज इत्यादि विकास कार्य प्रस्तावित हैं।

Next Post

देर रात घर मे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

(मोनू […]
👉