(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कछौना में एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, आरोप है कि यहां कंप्यूटर अनुदेशक की फर्जी नियुक्ति दर्शाकर प्रतिमाह घ्12000 के हिसाब से कई लाख रुपए हड़प कर लिए गए। विभागीय अधिकारियों ने सेवा प्रदाता कंपनी से मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता प्रशांत शुक्ला ने सीडीओ को शिकायती पत्र व साक्ष्य देते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कछौना में सितंबर 2017 से कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर वैभव मिश्रा कार्यरत थे जो कि अपने निर्धारित अवधि अक्टूबर 2018 तक कार्य किया, जिसके बाद यह पद खाली हो गया, किंतु विभागीय अधिकारियों व विद्यालय के अधीक्षक प्रेम नारायण पांडे की मिलीभगत से रिक्त पद पर फर्जी कम्प्यूटर ऑपरेटर के नाम से लाखों रुपये निकाले गए। यह फर्जीवाड़ा सेवा प्रदाता कंपनी लीपर्ड सिक्योरिटी सर्विसेज कानपुर के साथ मिलकर किया गया। सीडीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
फर्जीवाड़ा: रिक्त पर पर फर्जी कर्मचारी दर्शाकर लाखों डकारे
Read Time1 Minute, 49 Second