(मोनू शर्मा) माधौगढ (जालौन) गोहन थाना क्षेत्र की ईंटों चैकी के अंतर्गत ग्राम हमीदपुर में एक दस वर्षीय बच्ची के द्वारा एक 4 वर्षीय बच्ची को कुएं में गिरा दिया गया जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई! प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनाछी पिता शिवकुमार उम्र 4 वर्ष निवासी हमीदपुर कुये के पास खेल रही थी तभी मुवससरा पुत्री राजू खान उम्र 10 वर्ष वहां से गुजरी और बच्ची को उठाकर कुएं मे फेक दिया! ग्रामवासियों ने बच्ची को बाहर निकाला परंतु तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी! सूचना पर ईटों चैकी इंचार्ज अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे और विधिक कार्यवाही प्रारंभ की! गोहन थानाध्यक्ष राजीव बैस ने हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर परिवारी जनों को सांत्वना दी! पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया! ग्रामीण जनों द्वारा बताया गया की जिस 10 वर्षीय बच्ची के द्वारा इस मासूम बच्ची को कुएं में फेंका गया है वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है! पुलिस घटना की जांच कर रही है! जिस परिवार की बच्ची की मौत हुई है! वह परिवार बहुत गरीब है! सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है!लोगों का कहना है कि यदि वह बच्ची मानसिक रूप से विक्षिप्त है तो उसे परिवारी जनों को घर पर ही रखना चाहिए! इस मौके पर एसआई जयवीर सिंह अक्षय पंकज तुलाराम सुरेंद्र उषा पटेल सहित थाना चैकी फोर्स मौजूद रहा!
कुएं में गिरकर मासूम बच्ची की मौत
Read Time2 Minute, 9 Second