Read Time51 Second
(नीरज कुमार अवस्थी) सीतापुर। शुक्रवार को ग्राम पंचायत चिन्हारा के मजरा गनेशपुर में संकटाप्रसाद, जगन्नाथ,व बदलूराम, की अध्यक्षता में किसानों की तमाम समस्या को लेकंर हुई नुक्कड़ सभा जिसमे पहुँचे कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू समबोंधित करते हुए कहा आने वाले समय में किसानों की छोटी व बड़ी समस्या को लेकर लखनऊ में होगा बड़ा आंदोलन।जिसमे महोली तहसील अध्यक्ष हरिहर मास्टर बदलूराम, संकटा प्रसाद जगन्ननाथ, परमानंद, रविकांत मिश्रा आदि सैकड़ो किसान साथी मौजूद रहे।