(संतोष उपाध्याय) लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान (साक्षरता निकेतन) लखनऊ के अनुदेशकों, कार्मिकों एवं प्रतिभागियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 मे प्रतिभाग किया गया। आइंडिया फ्रीडम रन में सिकंदराबाद से दौड़ प्रारंभ करके जनरल वाली कोठी रेजीडेंसी इमामबाड़ा चैक होते हुए रूमी दरवाजा पर समाप्त की गई। निदेशक सौरभ कुमार खरे ने बताया की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आजादी के जश्न को मनाने के लिए कई तरह के आयोजनों को प्रारंभ किया गया है। जिसने “मेरा मान मेरा राष्ट्रगान”, “मेरा गांव मेरी धरोहर”, एवम “हमारा तिरंगा हमारा स्वाभिमान” आदि शामिल है। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रंखला में आज 13 अगस्त को फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 में संस्थान के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि दैनिक जीवन में खेल को शामिल करने से मोटापा सुस्ती तनाव व रोगो से आजादी मिलती है। इस अभियान के जरिए लोगों से रोजाना कम से कम 30 मिनट व्यायाम करने एवं “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” मंत्र को अपनाने की युवाओं से अपील की गई। कार्यक्रम में संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी अनिल मिश्रा, मैनेजर इंद्र प्रकाश गुप्ता सहित 25 कार्मिक एवम प्रतिभागी मौजूद रहे।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 में किया प्रतिभाग

Read Time2 Minute, 11 Second