स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में साल के चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 15 Second

(संदीप सक्सेना) बल रामपुर, 13 अगस्त। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन आफ इंडिया यूपी की तुलसीपुर इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में आयोजकों ने लोगों से बड़ी संख्या में रक्तदान करने की अपील की है।
शुक्रवार को जिले के वरिष्ठ समाजसेवी आलोक अग्रवाल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति रक्तदान करके किसी परिवार की खुशियों का कारण बन सकता है। रक्तदान के माध्यम से एक ओर जरूरतमंदों की मदद होती है और दूसरी तरफ आप समाज के लिए एक विशेष आर्दश प्रस्तुत करते हैं। उन्होने बताया रक्त का निर्माण किसी भी तरीके से नहीं किया जा सकता है। खून की आवश्यकता होने पर किसी अन्य के द्वारा किए जाने वाले रक्तदान से ही रक्त की पूर्ति सम्भव है। आलोक ने बताया कि संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संयुक्त चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो भी व्यक्ति स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करना चाहता है वो रजिस्ट्रेशन के लिए आलोक अग्रवाल 8887900964, संदीप उपाध्याय 94505 15980, हिमांशु तिवारी 9161802440 के इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकता है। आलोक ने बताया कि शिविर के आयोजन के दिन तक यह संख्या निश्चित ही बढ़ेगी और ज्यादा संख्या में रक्तदान होगा, ऐसी आशा हैं। अब तक इन व्यक्तियों ने जताई रक्तदान की सहमति-
अभी तक जिन लोगों ने स्वीकृति देकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है उनमें शिविर के मुख्य आयोजक स्वयं आलोक अग्रवाल (21वां रक्तदान) सहित आकाश श्रीवास्तव, श्रीमती पूजा वर्मा, उमेश वर्मा, मोहित कुमार, श्रीमती अरुणा पुनिया, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, पंकज उपाध्याय, अविनाश कुमार पाण्डेय, अजय तिवारी, अंकित पांडेय, जितेंद्र, अभिषेक कुमार पांडेय, सुमित सागर, रूपेन्द्र कुमार, आकाश श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव, अंकित चैधरी, विवेक अग्रवाल, पंकज कनोडिया, डा. तुलसीश दुबे एवं अभिलाश सिंह जैसे कुल 22 रक्तदानी शामिल हैं। सभी रक्तदानियों को संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

Next Post

नाग पंचमी के दिन लगाए 5 फलदार वृक्ष -रामानंद सैनी

(हनीफ […]
👉