(धर्मेन्द्र सिंह) उपयुक्त एन.आर.एल. एम विपिन चैधरी ने बताया है कि आज 11 अगस्त को जनपद के विकास भवन परिसर में राष्ट्रीय ग्रमीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामानों की बिक्री के लिए उत्पाद प्रदर्शन एवं विपणन केंद्र का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, जिलाधिकारी अविनाश कुमार और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा फीता काटकर किया गया।
उत्पाद प्रदर्शन एवं विपणन केंद्र में स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित देशी घी, सरसों का तेल, अचार, बेसन, उर्द, मसूर, चने की दाल, भून कर बनाई गई अरहर की दाल के साथ-साथ एल०ई०डी बल्ब, बैग, दरी, टेडीबियर, ड्राई फ्लावर, ट्राइकोडर्मा, टॉयलेट क्लीनर, गोबर गमला आदि विभिन्न प्रकार के गृह उपयोगी सामान विक्रय हेतु रखे गए हैं। इस प्रकार उत्पाद प्रदर्शन एवं विपणन केंद्र का संचालन विकास खण्ड सुरसा की ग्राम पंचायत मन्नापुरवा के बालाजी स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उत्पाद प्रदर्शन एवं विपणन केंद्र के नवनिर्मित प्रेरणा कैंटीन का उदघाटन भी किया गया। इस कैंटीन का संचालन भी नियमित रूप से स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जाएगा जिसमे शुद्धता एवं गुणवत्ता के साथ खाने-पीने की सामग्री, चाय, नाश्ता आदि उपलब्ध रहेगा। उत्पाद प्रदर्शन एवं विपणन केंद्र के लगभग 40 स्वयं सहायता समूहों को उत्पाद बिक्री के लिए एक मंच प्राप्त हुआ है। इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से स्वयं सहायता समूहों के लगभग 500 परिवारों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी और सामान्य जन को भी शुद्ध और सही सामान गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर समाजसेवी पी०के० वर्मा, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण राजेन्द्र श्रीवास, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त मनरेगा प्रमोद कुमार चंद्रौल आदि उपस्थित रहे।
स्वनिर्मित सामानों की बिक्री के लिए उत्पाद प्रदर्शन एवं विपणन केंद्र का किया गया उदघाटन:-प्रेमावती
Read Time2 Minute, 52 Second