बालू अड्डे मोहल्ले का हाल देखने पहुंचे सपा के पूर्व कैबिनेट मं. रविदास मल्होत्रा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 36 Second

(अकील अहमद) राजधानी। लखनऊ में थाना हजरतगंज क्षेत्र के बालू अड्डे का हुआ बुरा हाल। समाज वादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मल्होत्रा पहुंचे बालू अड्डा और मृतक बच्चो के घर जाकर सुनी लोगों की समस्या समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मल्होत्रा का कहना है कि जो लोग इस गंदे पानी की बीमारी से बीमार हो चुके हैं उन लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार 10 लाख मुआवजा दे और कहा कि जो 2 लोग इस गंदे पानी की बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं उन परिवार वालों को 20 लाख का उत्तर प्रदेश सरकार मुआवजा दे और साथ ही यह बोला कि जो इस कार्य का दोषी है उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं बालू अड्डे के रहने वाले लोग बताया जा रहा है कि सीवर लाइन खोदने के बाद पीने वाले पानी के पाइप में पाया गया सीवर का पानी जल संस्थान द्वारा मोहल्ले में दिये गए पानी की सप्लाई का गंदा पानी पीने से करीब 40 लोग बीमार हुए मोहल्ले के 20 मासूम बच्चे गंदे पानी के शिकार सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो बच्चों ने अस्पताल मे दम तोड़ा एक 11 माह का मासूम तो दूसरा 16 साल का। बीमार बच्चों का नही रुक रहा सिलसिला लगातार पुरे मोहल्ले को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है। दो महीने से पूरे बालू अड्डे मोहल्ले का सीवर लाइन हैं खुदी पुरे मोहल्ले में फैली पड़ी है गंदगी। दो बच्चों की मौत होने के बाद अधिकारी नींद से जागे, मीडिया में खबर चलने के बाद रातो रात सीवर और नाले की हुई सफाई मोहल्ले में सुबह से ही अधिकारियों का लगा ताता।
चिकित्सा अधिकारी और जल संस्थान के अधिकारी लोगों के घर जा जाकर कर रहे सेंपलिंग अधिकारियों का कहना पानी की गुणवत्ता में नहीं है कोई कमी। मोहल्ले वासियों ने दिखाया गंदा पानी कहा गंदे पानी की कैसे हो सकती है गुणवत्ता। अच्छी अधिकारियों और नेताओं के आने के बाद भड़के लोग कहां जब समस्याओं की की शिकायत तब नहीं आए कोई अधिकारी और नेता अब चिकित्सा अधिकारी घर-घर बांट रहे दवा कहां पानी में डालकर पिएं पानी आज सुबह से 4 और मरीज अस्पताल में हुएं भर्ती, मौत होने के बाद अधिकारी और नेता मोहल्ले वासियों की हमदर्दी लेने में पहुंचे, नाला चोक होने के कारण बरसात में लोग विभिन्न समस्याओं से होते है परेशान नाले के अन्दर से पीने वाली पाइपें पूरे मोहल्ले के घरों में गई है।

Next Post

राज्यसभा में भाजपा ने कहा, कांग्रेस ने ओबीसी को 40 साल तक आरक्षण नहीं दिया

Aug […]
👉