संजय गौतम की मौत, उत्तराधिकारी को 5 लाख रुपये देने का अश्वासन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time52 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) महोना चैकी के बगल में कल शनिवार को 11,50 पर टैक्टर लेकर गाय का चारा लेने के लिए जा था तभी टैक्टर पलटने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई नाम संजय गौतम पुत्र लक्ष्मण उम्र 25 साल जो कि नगर पंचायत महोना में नौकरी करता था,, जिसकी सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह, गप्पू भइया ने अपनी टीम के साथ उसके घर पहुँच कर 20000, बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता की और शासन से 5 लाख रुपये दिलाने का अश्वासन दिया,, संजय गौतम की पत्नी अंजली गौतम भैसामऊ की है और वो अभी 5 महीने की गर्भवती है।

Next Post

राष्ट्रीय महामंत्राी युवा मोर्चा वैभव सिंह का किया गया जोरदार स्वागत

(संदीप […]
👉