लखनऊ अकबरी गेट एक मीनारा मस्जिद का जलसा होगा आनलाइन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 17 Second

(अकील अहमद) राजधानी। लखनऊ में मोहर्रम को लेकर धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा की एक मीनारा मस्जिद अकबरी गेट का दस दिनों तक चलने वाला जलसा इस वर्ष आनलाइन होगा। दस दिनों तक होने वाले जलसा में आनलाइन ही भागीदारी होगी।
धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सोमवार को बताया कि इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया लखनऊ में जो जलसे होते थे, उन्हें मुल्तवी कर दिया गया है। ये सभी जलसे खुले में नहीं होंगे, बल्कि जलसों को आनलाइन किया जाएगा। इसी तरह एक मीनारा मस्जिद अकबरी गेट का जलसा भी ऑनलाइन होगा।
मौलाना महली ने बताया कि मोहर्रम का चांद इस वर्ष 09 अगस्त को देखा जाएगा। जो चांद नजर आ जाता है तो मोहर्रम का महीना 10 अगस्त से शुरु होगा, नहीं तो 11 अगस्त को मोहर्रम की पहली तारिख मान ली जाएगी। और लोगों से अपील की है कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखें।

Next Post

संजय गौतम की मौत, उत्तराधिकारी को 5 लाख रुपये देने का अश्वासन

(सौरभ […]
👉