मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई आकांक्षा राना द्वारा मेढ़ू विकास खण्ड सुरसा का निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 35 Second

(धर्मेन्द्र सिंह) निरीक्षण के समय विद्यालय परिसर में घास खड़ी होने तथा विद्यालय की आॅन लाईन शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित न पाये जाने एवं मोहल्ला क्लास का उचित ढंग से संचालन न किए जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर, उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्य वाही संस्थापित करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वी0पी0सिंह को दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी हरपलापुर ब्लाक के वार्षिक निरीक्षण केा जाते समय रास्ते कम्पोजित विद्यालय मेढ़ू का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस विद्यालय में 01 प्रधानाध्यापक, 11 सहायक अध्यापक एवं 02 अनुचर, 03 अनुदेश एवं एक शिक्षा मित्र तैनात है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय परिसर, पेयजल सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया गया। शौचालय गन्दा पाया गया तथा परिसर में धास उगी हुई थी, परिसर में साफ- सफाई का समुचित अभाव पाया गया। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आॅन लाईन शिक्षण व्यवस्था एवं मोहल्ला क्लास के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, परन्तु प्रधानाध्यापक श्री अनिल कुमार एवं अन्य शिक्षकों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर मुख्य विकास अधिकारी को नहीं दिया जा सका। इसके उपरांत कम्पोजिट ग्रान्ट से कराये गयेय कार्यों एवं बच्चों को प्रेषित की जाने वाली एम0डी0एम0 की धनराषि का विवरण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मांगा गया,परन्तु प्रधानाध्यापक द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा सकी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक स्टाफ के इस लापर वाही पूर्ण कृत्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री अनिल कुमार प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देष दिये गये साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देष दिये गये कि वह उक्त विद्या लय के अध्यापकगण द्वारा किए गए आॅनलाईन शिक्षण कार्य एवं मोहल्ला क्लास का आकलन करवा लें यदि किसी अध्यापक की लापरवाही परिलक्षित हो तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी करें।
निरीक्षण के समय जिला समन्वयक,मध्यान्ह भोजन के साथ ही स्कूल में नीता रानी शुक्ला, सहायक अध्यापक, श्री रमेश प्रसाद, स0अ0 के साथ ही सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।

Next Post

विधायक के नेतृत्व में हापुड़ में हुआ अभूतपूर्व विकासः अंकित सैन

(रविन्द्र […]
👉