भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा , केंद्र सरकार द्वारा लिया गया फैसला एक सच्चे खिलाड़ी को सबसे बड़ा सम्मान है
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों के आग्रह का ध्यान रखते हुई खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया ।
उन्होंने कहा लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खेल जगत से कितना लगाव है और वह खिलाड़ियों की भावनाओं को पूर्व रूप से समझते है।
भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं नवनियुक्त राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विधान सभा शिमला में भेंट की, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रणधीर शर्मा को उनकी नियुक्ति पर सुभकामनाए दी।
मुख्य प्रवक्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश सुरेश कश्यप एवं शीर्ष नेतृत्व का इस नियुक्ति के लिए धन्यवाद किया।