नीलाश से धनउगाही के प्रयास का हुआ भंडाफोड

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 26 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) नीलाश ग्रूप द्वारा किसानो की जमीन कघ्ब्जा करने का आरोप लगाने वाले किसान नेताओ के धनउगाही के प्रयास का बड़ा भंडाफोड़ हो गया है 2013 में अपनी जमीन बेच चुके किसानो द्वारा फर्जी कागज बनवाकर यूको बैंक, इइलाहबाद बैंक, कार्पोरेशन बैंक से लोन ले लिया गया जिसके लिए निलांश द्वारा थाना माल तहसील मलीहा बाद में 8 लोगों पर थ्प्त् दर्ज करा दिया गया। जमीन के उनही जाली कागजो की कई फोटो काँपी कराकर फर्जी किसानो व किराये के लोगों को खड़ाकर कमलेश यादव (भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन) व दीपक शुक्ला उर्फ तिरंगा महाराज द्वारा गिरोह बनाकर षड़यंत्र के तहत नीलाश के विरुद्ध दुसप्रचार करके किसान बिल के दिल्ली में चल रहे आंदोलन के नाम पर धनउगाही का प्रयास किया गया जिसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी को की जा चुकी है ज्ञात हो कि कमलेश यादव व दीपक शुक्ला ने जाली कागज के आधार पर बड़ा फर्जीवाड़ा करके बैंको से लोन दिलवाया नीलाश के पार्क के बाहर की निलांश की जमीनो पर कब्जा कराया जिसको निलांश ने जब छुड़ाने का प्रयास किया तो जाली कागज के आधार पर लोगोंको लालच देकर जमा कर सबके हाथ में जाली खतोनी पकड़ाकर मीडिया के सामने फोटो खिंचाया गया फर्जी बयान कराया गया व धनवसूली की कोशिस की गई निलांश से सतीश श्रीवास्तव ने प्रशासन से इस तरह का फर्जीवाड़ा कर धनवसूली करने वाले नेताओ पर कठोर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। उन्होंने ये भी कहा की निलांश तमाम फर्जी बयानो, खबरों, फोटो, विडीओ के आधार पर मानहानि की कार्यवाही भी करेगा।

Next Post

मिलेगा शिक्षा का उजाला, चलो चलें मोहल्ला पाठशाला

(देवेंद्र […]
👉