महाराष्ट्र के काबीना मंत्री नवाब मलिक ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की आलोचना करते हुए कहा कि वह राज्य में सत्ता के दो केंद्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
नितिन राउत ने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी यहां ऐसे काम कर रहे हैं जैसे वह संवैधानिक पद पर रहते हुए आरएसएस के लिए बीजेपी के नेता के तौर पर करते रहे हैं। उनका व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है और यह भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है। इतना ही नहीं, नितिन राउत ने आगे कहा कि जब भी राज्यपाल कोश्यारी से मिलने कोई जाता है तो वह सिवाय आरएसएस-बीजेपी की तारीफ करने के कुछ नहीं करते। कोई इसका समर्थन नहीं करेगा।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार और राज्यपाल कोश्यारी के बीच लगातार विवाद की खबर आती रही हैं। यही बात उस समय भी बढ़ गया था जब मुख्यमंत्री की ओर से राज्यपाल को सरकारी विमान के इस्तेमाल को मंजूरी नहीं दी गई थी और राज्यपाल कोशियारी को विमान से उतरना पड़ा था। इससे पहले महाराष्ट्र के काबीना मंत्री नवाब मलिक ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की आलोचना करते हुए कहा कि वह राज्य में सत्ता के दो केंद्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं।