मनमाने वाटर टैक्स के खिलाफ पार्षदों पूर्व पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा नगर निगम पर दिया धरना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 54 Second

(अफरोज सिद्दीकी) दिनांक 03-8-2021 को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नियम विरुद्ध मनमाना बढ़ाये गये वाटर टैक्स को वापस लेने, नियमानुसार वाटर टैक्स लागू करने , तम्बाकू उत्पादों पर लाइसेंस प्रणाली लागू न करने , सिविल लाइंस में मुख्य रोड महात्मा गांधी और सरदार पटेल मार्ग पर किये गये वाहन पार्किंग को समाप्त करने,वाहन पार्किंग में फर्जी वाड़ा बंद करने, कमर्शियल हाउस टैक्स एवं वाटर टैक्स में पांच गुना के स्थान पर हाउस टैक्स दो गुना करने तथा वाटर टैक्स में जिन भवनों में कमर्शियल के रूप में वाटर टैक्स का प्रयोग नहीं हो रहा है उन पर पांच गुना के स्थान पर आवासीय दर पर वाटर टैक्स निर्धारण किया जाय , नगर निगम व जलकल विभाग में ब्याप्त भघ्ष्टाचार दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाय , नगरनिगम पघ्घ्यागराज की दुर्लभ अभिलेखों एवं पाण्डुलिपियों वाली ऐतिहासिक शहीद चन्द्रशेखर आजाद, लाइब्रेरी की उपेक्षा बंद किया जायघ्, लाइब्रेरी की शीघ्र मरम्मत कराई जाए बरसात में नाला सफाई न होने से जलभराव हो रहा है , नाला सफाई कार्य का उच्च स्तरीय जांच करवाई जाय आदि मांगों को लेकर 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक धरना दिया गया । धरना स्थल पर पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने मनमाना बढ़ाया वाटर टैक्स वापस लो , हाउस टैक्स की भांति वाटर टैक्स पुराने दर पर लो, जलकल विभाग मुर्दाबाद , नगरनिगम व जलकल विभाग में ब्याप्त भघ्ष्टाचार दूर करो ,नगर आयुक्त मुर्दाबाद मुर्दाबाद , महाप्रबंधक मुर्दाबाद , महापौर मुर्दाबाद घ्, जलकल विभाग होश में आओ आदि नारा लगाया गया ।
धरना स्थल पर मीटिंग हुई जिसमें रतन दीक्षित ने कहा कि कोरोना काल में मनमाना वाटर टैक्स बढ़ाना गलत है जबतक बढ़ा वाटर टैक्स वापस न हो जाए तब तक आंदोलन जारी रखना चाहिए ।हमघ् आंदोलन के साथ है ।जफर खान ने आंदोलन को बड़ा और मजबूत बनाने के लिए पब्लिक मीटिंग करने के लिए जोर दिया ।
धरना स्थल पर नगर निगम पघ्घ्यागराज घ्के नगर आयुक्त श्री रवि रंजन 1.30 बजे आये तो संयोजक पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह ने 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि वाटर टैक्स में वृद्धि अवैध रूप से की घ्गयी है , क्योंकि नगर निगम अधिनियम में प्राविधान है कि टैक्स में वृद्धि करने के लिए वित्तीय वर्ष 2020 व 2021 के बजट के पूर्व नगर निगम सदन में वर्ष 2014 के गृहमूल्यांकन के आधार पर नया स्लैब रेट बना लेते , नया गृह मूल्यांकन अपनाने पर पुराना स्लैब स्वत ही समाप्त हो गया है , स्लैब रेट लागू वर्तमान हाउस टैक्स के आधार पर बनता है ,न कि 30साल पुराने स्लैब रेट के आधार पर । नियम विरुद्ध बढ़ाये गये वाटर टैक्स को वापस लिया जाए और पुराने दर पर हाउस टैक्स की भांति वाटर टैक्स भी लिया जाय , इसके अतिरिक्त सभी उक्त मांगों पर विस्तार से बताया । नगर आयुक्त ने सभी मांगों पर विचार कर जवाब देने और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है । द्दरना एवं मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह घ्, वरिष्ठ पार्षद कमलेश सिंह आनंद घिल्डियाल अशोक सिंह घ्, रतन दीक्षित ,जफर खान अनीश अहमद सुशील कुमार अल्पना निषाद मोहम्मद आजम , रंजन कुमार ,अकेलू रहमान , अमरजीत यादव ,अजय यादव , पूर्व पार्षद अमित सिंह , अशोक कुमार , चंद्र प्रकाश गंगा शिवा तघ्पिाठी , चंद्रशेखर बच्चा घ्, राघवेन्द्र प्रताप सिंह , दिनेश कुमार गुप्ता छेदी , राघवेन्द्र सिंह एडवोकेट ,अनिल सोनकर , समाज सेवी अनुराधा , पूर्व पार्षद राजू कुमार , अनंत कुमार चैधरी , अश्विनी एडवोकेट ,नागेश दत्त पाण्डेय एडवोकेट , मुन्ना पासी , विनोद केसरवानी घ्, पघ्णाली दादा , विनोद शर्मा एडवोकेट , महेंद्र सिंह , छेदी लाल , अखिलेश श्रीवास्तव , समाजसेवी नदीम अली, अमित सोनकर , उमाशंकर , शिवशंकर कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

Next Post

कीचड़ से सना गांव का मुख्य रास्ता, पैर रखना भी हुआ दूभर

(शर्मा […]
👉