बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में सीताकुण्ड के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 39 Second

(अकील अहमद) राजधानी। लखनऊ में सावन माह में बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में बने प्राचीन सीताकुण्ड के सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण हुआ। सीताकुण्ड के सौंदर्यी करण का कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने लोकार्पण किया। बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में सीताकुण्ड तालाब स्थित है। 10 दिसम्बर 2020 को तत्कालीन विधायक स्वर्गीय सुरेश श्रीवास्तव ने 3 करोड़ 89 लाख रुपये की परियोजना से मंदिर परिसर के सौंदर्यी करण के कार्य को कराने का संकल्प लिया था। उसी समय मंदिर में बने सीताकुण्ड तालाब के सौंदर्यीकरण की स्वीकृति हुई थी।
कोरोना काल में सीता कुण्ड के सौंदर्यीकरण के कार्य की गति धीमी हुई। संक्रमण काल के समाप्त होते ही फिर से सौंदर्यीकरण के कार्य ने जोर पकड़ लिया। सीताकुण्ड तालाब के सौंदर्यी करण के शिलान्यास कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, विधायक सुरेश तिवारी, महापौर संयुक्ता भाटिया, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, स्वर्गीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव के पुत्र सौरभ श्रीवास्तव, युवा नेता नीरज सिंह समेत तमाम वरिष्ठ भाजपा नेताओं व स्थानीय लोगों स्थित रहे। मौके पर लगे शिलापट्ट का फीता काटने के बाद नगर विकास मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सीताकुण्ड के सौंदर्यीकरण के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा और स्वर्गीय सुरेश श्रीवास्तव के प्रयासों को बताया। आशुतोष टण्डन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

Next Post

सुगमकर्ताओ के साथ-साथ मीना टोली भी जागरूकता अभियान में शामिल

(मनोज […]
👉