लखनऊ में यूपीएसएसएससी के लोवर-2 के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन(अकील अहमद) राजधानी। लखनऊ में फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को यूपीएसएसएससी के लोवर-2 के अभ्यर्थियों ने पिकप भवन पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने के कारण उनका ​भविष्य अंधकार में है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी यदि उनका परीक्षा परिणाम जल्द जारी नहीं किया गया तो वे सीएम आवास का घेराव करते हुए प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की काफी देर के हंगामे के बाद अभ्यर्थी शांत हुए। प्रदेश में आए दिन विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। अब यूपीएसएसएससी के लोवर-2 के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया।

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 9 Second
(अकील अहमद)
राजधानी। लखनऊ में फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को यूपीएसएसएससी के लोवर-2 के अभ्यर्थियों ने पिकप भवन पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने के कारण उनका ​भविष्य अंधकार में है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी यदि उनका परीक्षा परिणाम जल्द जारी नहीं किया गया तो वे सीएम आवास का घेराव करते हुए प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की काफी देर के हंगामे के बाद अभ्यर्थी शांत हुए। प्रदेश में आए दिन विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। अब यूपीएसएसएससी के लोवर-2 के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया।
Next Post

मीडिया संस्थानों पर छापेमारी भारतीय पत्रकार महासभा ने जताई आपत्ति

premverma […]
👉