उप्र0 अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज का भाजपा कार्यालय पर किया गया स्वागत सम्मान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 31 Second

(संदीप सक्सेना) बलरामपुर। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सद स्य सम्मान अफरोज का भाजपा कार्यालय अटल भवन पर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यालय आगमन पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज का भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह ‘बैस’,जिला महा मंत्री रवि कुमार मिश्रा, वरूण सिंह ‘मोनू’, जिला मंत्री अवद्देश तिवारी, डा. अनवा रूल हक, जमील अहमद, मंजू तिवारी, अंशुमाली भारत वंशी, संदीप उपाध्याय, तुहिन, अमजद खान, ऋषभ सिंह सहित आदि पार्टी पदाधि कारियों द्वारा बुके व अंगवस्त्र प्रदान करके उनका स्वागत सम्मान किया गया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने बताया कि सम्मान अफरोज खान जन्म 20 सितंबर 1988 को इनके नाना विश्व विख्यात शायर पदम् श्री बेकल उत्सा ही पूर्व राज्यसभा सांसद के घर बलरामपुर में हुआ था इनके पिता डाक्टर अफरोज अहमद गुजरात कैडर के आई एएस अफसर थे इनकी माता कुशल ग्रहणी एवं भजन गायिका है अफरोज खान इले क्ट्राॅनिक एवं दूरसंचार इंजी नियरिंग में स्नातक तथा एमबीए हैं सम्मान अफरोज भारत में सर्वोच्च विश्वविद्या लय में से एक पुणे विश्वविद्या लय से इलेक्ट्रॉनिक एवं दूर संचार इंजीनियरिंग में स्नातक तथा विश्व के शीर्ष विश्वविद्या लय कार्डिफ यूनिवर्सिटी यूनाइ टेड किंगडम से 2011 में मार्के टिंग में रिसर्च किया।उन्होंने 2011 में भारी उद्योग सार्व जनिक उद्यम मंत्रालय भारत सरकार में इंटरशिप किया, सितंबर 2011 में विभिन्न सीपीएसई के सम झौता ज्ञापन पर समझौता करने में आर्थिक सलाहकार और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की सहायता की इंग्लैंड में एमबीए पूरा करने के बाद सम्मान ने लंदन में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी नीलसन में विश्लेषण एवं रणनीतिकार के के रूप में भी कार्य किया है।
डीपी सिंह बैस ने बताया कि सम्मान अफरोज गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात के समग्र विकास एवं सुशासन से प्रभावित होकर 22 अगस्त 2013 गांधीनगर में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की इस दौरान नरेंद्र मोदी और सम्मान अफरोज के बीच से समग्र विकास एवं सुशासन समेत विभिन्न मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई, राष्ट्र निर्माण में सम्मान अफरोज की प्रति बद्धता और समर्पण को देखते हुए नरेंद्र मोदी उनसे काफी प्रभावित हुए जिससे उन्होंने सम्मान अफरोज को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी। 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अमित शाह के साथ भाजपा के लिए काम करने की जिम्मेदारी शामिल थी सम्मान अफरोज ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपना रोजगार और पेशा छोड़ कर सितंबर 2013 से उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में खुद को समर्पित कर दिया सम्मान अफरोज ने अपने मजबूत नेतृत्व में कौशल विश्लेषणात्मक और राजनैतिक विशेषज्ञता के साथ उत्तर प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में युवाओं को जोड़ने के लिए राजनैतिक रणनीति विकसित कर नरेंद्र मोदी के विजन और मिशन को साकार करने में जुट गए,सितंबर 2013 में ही सम्मान अफरोज ने अपने राजनैतिक अभियान की शुरु आत करते हुए मई 2014 के दौरान उत्तर प्रदेश के अद्दि कांश संसदीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर यात्रा कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं एवं महिलाओं के बीच में जाग रूकता पैदा की और जो पूरी तरह सफल रहा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाह पर उन्होंने युवाओं को शामिल करके यूपी भाजपा को जमीनी स्तर पर भाजपा को मजबूत करने में जुट गए जिससे भाजपा को 2017 में विधानसभा में एवं 2019 में लोकसभा में भाजपा की शानदार जीत हुई।

Next Post

जिला अध्यक्ष श्री श्यामकरन टेकड़ीवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक की गई आहूत

(प्रदीप […]
👉