निरस्त आवेदन पर लेखपाल द्वारा पता गलत की की गई पुष्टि जबकि उसी पते के स्वयं लेखपाल सचिन शुक्ला ने जारी किए हैं कई प्रमाण पत्र और पूर्व में तैनात रहे लेखपाल आदित्य मिश्रा भी जारी कर चुके हैं दर्जनों आय जाति निवास के प्रमाण पत्र
(देवेंद्र सिंह) महोली/ सीतापुर। तहसील क्षेत्र महोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमौरा में तैनात लेखपाल सचिन शुक्ला के द्वारा निरस्त किए गए आय जाति निवास के आवेदन को लेकर लेखपाल की कार्यशैली पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं बता दें कि जिस पते के अभी तक सैकड़ों आय जाति निवास के प्रमाण पत्र पूर्व में तैनात रहे लेखपालों द्वारा जारी किए जा चुके हैं अब उसी पते के आवेदन लेखपाल सचिन शुक्ला द्वारा निरस्त करने का कार्य किया जा रहा है जो एक प्रश्न चिन्ह साबित हो रहा है कि आखिर ऐसा क्या है जो तैनात लेखपाल सचिन शुक्ला छात्र-छात्राओं सहित लोगों द्वारा किए गए आय जाति निवास के आवेदन को निरस्त कर देते हैं खास बात तो यह है कि किए गए आवेदन का प्रमाण पत्र जारी होने में महीनों बीत जाता है फिर भी समय से प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता और अगर कोई प्रमाण पत्र जारी भी किया जाता है तो जारी किया गया प्रमाण पत्र कब किसके लिए क्या मुसीबत खड़ी कर दे यह बाद की बात है लेकिन सत्य तो यह है कि जिस आवेदन का पता गलत बताकर निरस्त किया जाता है उसी पते का प्रमाण पत्र जारी भी किया जाता है एक पते का आवेदन अलग-अलग तीन तरह से जारी किया गया है जिसे लेखपाल सचिन शुक्ला ने स्वयं जारी किया है उसके बावजूद भी आवेदन निरस्त करने का कारण पता गलत होना दर्शाया गया जो एक बड़ा सवाल है फिलहाल इस संबंध में दिनांक 24 नवम्बर सन् 2021को उपजिलाधिकारी महोली व तहसीलदार महोली से बात की गई तो मामले को जल्द ही दिखवाने का आश्वासन दिया गया है अब देखना यह है कि लेखपाल पर आवेदन कर्ताओं को गुमराह करने व एक पते का तीन तरह से प्रमाण पत्र जारी करने और फिर उसी पते के आवेदन को निरस्त करने के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है फिलहाल यह जिम्मेदार ही बता पाएंगे लेकिन जिस तरह आवेदन कर्ताओं को गुमराह कर नुकसान पहुंचाया गया है एक पते का प्रमाण पत्र तीन तरह से जारी किया गया है फिर उसी पते का आवे दन निरस्त किया गया है ऐसे में लेखपाल पर कार्यवाही की गाज कभी भी गिर सकती है।
आय जाति निवास हेतु किए गए आवेदन लेखपाल द्वारा किए गए निरस्त
Read Time3 Minute, 36 Second