27 जुलाई को आयोजित होगा आनलाइन रोजगार मेला

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 46 Second

(मनीष यादव) बहराइच। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, बह राइच द्वारा 27 जुलाई 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी ही आनलाइन आवेदन कर प्रति भाग कर सकते है। आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियां आवेदित/प्रतिभागी बेरो जगार अभ्यर्थियों से उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर साक्षात्कार करेंगी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला आनलाइन आयोजित हो रहा है इसलिए किसी भी दशा में बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन कार्यालय आने की आवश्य कता नहीं है।
जिला सेवायोजन अधि कारी ने बताया कि आन लाइन रोजगार मेले में कुल 06 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही हैं। एलआईसी एजेण्ट पद हेतु हाईस्कूलध्इण्टर उत्तीर्ण, मेक आग्रेनिक इण्डिया द्वारा मार्केटिंग आफीसर पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण, मगधा एग्रोटेक द्वारा कम्प्यूटर आप रेटर पद हेतु हाईस्कूलध्इण्टर उत्तीर्ण, कल्यानी सोलर पावर द्वारा फील्ड कोआरडी नेटर पद हेतु हाईस्कूल/इण्टर, स्कार्पिक्स इण्डिया द्वारा कम्प् यूटर आपरेटर पद हेतु इण्टर उत्तीर्ण, शिवांगनी लाजि स्टिक द्वारा पार्सल डिलिवरी ब्वायज पद हेतु स्कूलध्इण्टर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मोबाइल पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सेवायोजन कार्यालय बहराइच में सेवायोजन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकेंगे।
इच्छुक अभ्यर्थियों को मेले में भाग लेने के लिए 26 जुलाई 2021 तक आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। बिना आनलाइन आवेदन के कोई भी अभ्यर्थी प्रतिभाग नहीं कर सकेगा और न ही कम्पनियों द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों का मोबाइल पर साक्षात्कार लिया जायेगा।

Next Post

मुख्यमंत्राी बाल सेवा योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

कोविड […]
👉