प्र0 सरकार बिना भेदभाव के कर रही है विकास के कार्य

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 20 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। जो विकास की योजनाएं और कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उसको सही ढंग से असली जामा पहनाने जाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायतों का बड़ा योगदान होता है ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत उन विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सबसे सर्वोत्तम और सरल माध्यम है क्योंकि जब कोई विकास की योजना आती है या कोई कल्याण कारी योजना आती है जैसे शौचालय निर्माण कार्य हो, प्रधानमंत्री आवास का कार्य हो ऐसे गांव जहां बिजली नहीं है वहां बिजली पहुंचाने का हो ये सारे कार्यक्रम ग्राम प्रधान के माध्यम से क्षेत्र पंचायत प्रमुख के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से कार्य कराए जाते हैं उक्त बातें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ऊंचाहार ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, उत्कृष्ट मौर्य अशोक का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया वहीं निर्वाचित ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्या ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सत्यभामा मौर्य की जमकर तारीफ की और शुभकामनाएं भी दी कार्यक्रम में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्या को शुभकामनाएं दी और कहा की ऊंचाहार की बेटी रंजना चैधरी जिला पंचायत अध्यक्ष बनी है जो भी जिला पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से कार्य होंगे सभी कार्य प्रमुखता से कराए जाएंगे कार्यक्रम का संचालन राजा जितेंद्र सिंह ने किया इस मौके पर नवनिर्वा चित ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्या, पूर्व ऊंचाहार विधानसभा प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य अशोक, कौशलेंद्र सिंह, रमेश मौर्य दादा, पुत्ती लाल मौर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश मौर्य, प्रवीण गुप्ता, आदित्य मौर्य सूरज, नामित सभासद दीपू मौर्य सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Next Post

मनरेगा को लगी भ्रष्टाचार की दीमक

’प्रधान […]
👉