निलंबित बाल विकास परियोजना अधिकारी स्मृति कुमार सिंह द्वारा पेशबन्दी एवं जालसाजी के तहत शिकायत, कर्मचारी नेता ने की एफ आई आर की मांग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time14 Minute, 9 Second

(अफरोज सिद्दीकी) अमरेली गुजरात के सांसद श्री नारणभाई काछडिया जी के नाम से उनका फर्जी लेटर पैड बना कर तथा फर्जी हस्ताक्षर करके निलंबित बाल विकास परियोजना अधिकारी स्मृति कुमार सिंह ने पेस बंदी के तहत कर्मचारी नेता राजेंद्र कुमार त्रिपाठी की फर्जी शिकायत की है। शिकायत की प्रति मिलते ही श्री राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने जांच अधिकारी को अवगत कराया कि महोदय यह शिकायत पर जी एवं जालसाजी तथा पेस बंदी के तहत की गई है तथा शिकायत निलंबित एवं भ्रष्टाचार के आरोपी पुलिस के वांटेड स्मृति कुमार सिंह द्वारा की गई है। जैसे ही शिकायत की प्रति राजेंद्र कुमार त्रिपाठी कर्मचारी नेता को मिली उन्होंने तुरंत जांच अधिकारी को सांसद महोदय का लेटर पैड दिखाया और यह बताया कि यह लेटर पैड एवं शिकायत फर्जी है क्योंकि इस लेटर पैड में सांसद श्री नारनभाई काछरिया जी का नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखा है तथा नाम के साथ केवल संसद सदस्य लोकसभा लिखा है तथा उसने डीओ नंबर 2016 लिखा हुआ है यह शिकायत दिनांक 17- 6-2021 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को संबोधित करते हुए सांसद श्री नारनभाई काछड़िया जी के नाम से की गई है। शिकायत को संज्ञान लेते हुए प्रथम दृष्टया जब लेटर पैड पर नजर डाली गई तो उससे स्पष्ट हो गया कि लेटर पैड में सांसद महोदय का संसदीय क्षेत्र का नाम नहीं लिखा है तथा ना हीं सांसद महोदय के आवास का पता लिखा है और ना ही उनका मोबाइल नंबर लिखा है, क्योंकि किसी भी सांसद के लेटर पैड में उनके आवास का पता उनका संसदीय क्षेत्र तथा उनका मोबाइल नंबर अवश्य लिखा होता है शिकायत फर्जी प्रतीत होने पर तथा शिकायत पेस बंदी के तहत की गई व्यक्ति की पहचान करते हुए राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के तत्काल गुजरात के सांसद श्री नारणभाई काछडिया जी से उनके मोबाइल पर संपर्क किया। मोबाइल पर कर्मचारी नेता राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने माननीय सांसद महोदय को अवगत कराया कि आप के पैड पर आपके नाम से मेरी शिकायत की गई है इस पर गुजरात के सांसद महोदय ने स्पष्ट राजेंद्र कुमार त्रिपाठी कर्मचारी नेता से कहा की मेरे द्वारा किसी कर्मचारी की शिकायत नहीं की जाती है और वह भी प्रयागराज से क्योंकि प्रयागराज से मेरा क्या लेना देना और मैं प्रयागराज के किसी कर्मचारी की शिकायत क्यों करूंगा इसका कोई औचित्य ही नहीं बनता लेकिन कर्मचारी नेता राजन त्रिपाठी ने कहा कि महोदय आप के नाम एवं लेटर पैड का दुरुपयोग किया गया है इस पर सांसद महोदय ने तत्काल उक्त शिकायत पत्र को अपने व्हाट्सएप में राजेंद्र कुमार त्रिपाठी से भेजने के लिए कहा राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने उक्त शिकायती पत्र को सांसद महोदय के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कर दिया गया 10 मिनट बाद जब कर्मचारी नेता राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सांसद महोदय फोन कर बात की तो सांसद महोदय ने बताया कि बेटा लेटर मिल गया है लेकिन यह लेटर पैड मेरा नहीं है ना ही मेरा हस्ताक्षर है या लेटर पैड फर्जी है तथा शिकायत भी फर्जी है सांसद महोदय ने कहा कि इस तरह के फर्जी लेटर बनाने वाले को तत्काल पकड़वाईऐ जिससे उसके खिलाफ मैं भी कार्रवाई करवा सकूं तथा सांसद महोदय जी यह भी कहा कि 2 दिन बाद मैं दिल्ली पहुंच कर इस लेटर के विरोध में मैं एक पत्र जारी कर लूंगा शिकायत की जांच जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज को मिली जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शिकायत की पुष्टि के लिए गुजरात के सांसद महोदय को पत्राचार किया गया जिस पर गुजरात के सांसद श्री नारणभाई काछडिया द्वारा अपने लेटर पैड दिनांक 9 जुलाई 2021 पत्रांक संख्या 084 ध् 2021 के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित करते हुए पत्र लिखा गया कि मेरे नाम से आपको पत्र दिनांक 17 जून 2021 का संदर्भ ग्रहण करें जो राजेंद्र कुमार त्रिपाठी सीडीओ ऑफिस प्रयागराज के भ्रष्टाचार के संबंध में है जो कि मेरे नाम से प्रयोग किए गए हस्ताक्षर युक्त लेटर पैड एवं पूर्ण रूप से फर्जी और जाली है इस पत्र का मेरे कार्यालय से कोई संबंध नहीं है अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले की आप जांच करवाकर दोषी को कठोर से कठोर कार्रवाई करने का कष्ट करें उक्त पत्र में प्रतिलिपि जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज को भी की गयी है तथा पत्र की एक प्रति राजेंद्र कुमार त्रिपाठी को भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गुजरात के सांसद महोदय के निजी सचिव ने इस पत्र के संबंध में उनसे कहा है कि इस व्यक्ति के खिलाफ जाल साजी 420 का मुकदमा दर्ज कराते हुए मुझे भी अवगत कराओ जिससे मैं भी इस जालसाज एवं फर्जी व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली में एवं अपने संसदीय क्षेत्र गुजरात में भी एक मुकदमा दर्ज करा सकूं। सांसद महोदय के निजी सचिव ने यह भी बताया की यह व्यक्ति एक गिरोह बना चुका है तथा इसने इसी तरह से माननीय सांसद महोदय के नाम पर एक फर्जी पैड जम्मू कश्मीर में भी भेजा है। राजेंद्र कुमार त्रिपाठी कर्मचारी नेता ने बताया की स्मृति कुमार सिंह वर्तमान में भ्रष्टाचार के आरोपी है तथा उनके खिलाफ जनपद प्रयागराज के थाना मेजा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 एवं 13 के तहत दिनांक 6 सितंबर 2019 को मुकदमा संख्या 508 दर्ज के द्वारा एफ आई आर दर्ज हुई है जिस पर विवेचना अधिकारी ने भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध किया है तथा पुलिस अपनी कार्यवाही पर स्मृति कुमार सिंह के आवास पर दो बार गिरफ्तारी हेतु छापा भी डाला गया है लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है कर्मचारी नेता राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया की क्योंकि वह अपनी शासकीय कार्यों का संपादन जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कर रहे हैं और भ्रष्टाचार के आरोपी की फाइल के संबंध में पत्राचार जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशानुसार राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ही कर रहे हैं जिस के संबंध में आरोपी स्मृति कुमार सिंह द्वारा राजेंद्र कुमार त्रिपाठी को कई बार धमकी भी दी गई थी कि वह उसकी फाइल पर लिखना पढ़ना बंद कर दें इसी पेशबंदी के तहत स्मृति कुमार सिंह द्वारा फर्जी लेटर पैड जो कि गुजरात के सांसद के नाम से बनवाया गया तथा उसे दिनांक 17 जून 2021 को फर्जी हस्ताक्षर करते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित करते हुए फर्जी शिकायती पत्र भेजा गया, राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी स्मृति कुमार सिंह द्वारा वही शिकायत एक शादी लेटर में विकास भवन के कर्मचारी गब्बर सिंह राजपूत के नाम से मुख्य विकास अधिकारी को की गई कर्मचारी नेता राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विकास भवन में विकास कार्यालय में गब्बर सिंह राजपूत नाम का कोई कर्मचारी नहीं है राजेंद्र कुमार त्रिपाठी कर्मचारी नेता ने कहा की यह हरकत भी निलंबित बाल विकास परियोजना अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोपी स्मृति कुमार सिंह द्वारा ही पेशबंदी के तहत की गई क्योंकि गब्बर सिंह राजपूत नाम का कोई भी कर्मचारी विकास कार्यालय में नहीं है और स्मृति कुमार सिंह ने पुनः फर्जी करते हुए जालसाजी करते हुए राजेंद्र कुमार त्रिपाठी कर्मचारी नेता से पेस बंदी करते हुए झूठी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज को की गई राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज से मिलकर समस्त बातों से अवगत कराया राजेंद्र कुमार त्रिपाठी कर्मचारी नेता ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को बताया स्मृति कुमार सिंह द्वारा मेरी फर्जी शिकायत पेस बंदी के तहत की जा रही है जबकि स्मृति कुमार सिंह भ्रष्टाचार का आरोपी है तथा भ्रष्टाचार के मामले में थाना मेजा में उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज है तथा पुलिस गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकानों पर छापा मार रही है वर्तमान में भ्रष्टाचार का आरोपी फरार है तथा फरार की स्थिति में तरह तरह की जालसाजी करके झूठी शिकायतें भेजकर परेशान करने का काम कर रहा है। कर्मचारी नेता राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी प्रयागराज तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के आरोपी स्मृति कुमार सिंह के विरुद्ध धारा 420 में जालसाजी का मुकदमा लिखने की मांग की गई है क्योंकि उक्त आरोपी ने माननीय गुजरात के सांसद महोदय का फर्जी पैड एवं फर्जी हस्ताक्षर कर शिकायत किया है राजेंद्र कुमार त्रिपाठी कर्मचारी नेता ने यह भी कहा कि मैं इस भ्रष्टाचार के आरोपी के खिलाफ मानहानि का भी दावा करूंगा क्योंकि इसकी इस झूठी शिकायत से मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है तथा मैं मानसिक रूप से शोषित भी हुआ हूं इसलिए भ्रष्टाचार के आरोपी एवं जालसाजी करने वाले स्मृति कुमार सिंह के विरुद्ध जब तक 420 का मुकदमा दर्ज करते हुए तथा पूर्व के मामले मुकदमा संख्या 508 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 13 मैं जब तक गिरफ् तार कर जेल नहीं भेजा जाता तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। क्योंकि इसने अपनी आदत बना लिया है जाल साजी करने का जब तक इसे दंडित नहीं किया जाएगा तब तक यह किसी न किसी के विरुद्ध इस तरह से जाल साजी करता रहेगा और अन्य लोगों को परेशान करता रहेगा।

Next Post

द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को समाधान दिवस

उप्र0 […]
👉