(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्र के स्थित रेलवे क्रासिंग स्थित ऊंचाहार बैंक आफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा खोजनपुर के शाखा प्रबंधक खोजनपुर ब्रांच अरबिंद कुमार मिश्रा का स्थानांतरण फैजाबाद जिले के लिये हो गया है इस मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम समारोह में फूल मालाओं, मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बैंक में उपस्थित शुभम् ओमर कैशियर ने कहा कि यदि सर का स्थानांतरण मेरे हाथ में होता तो मैं इन्हें कभी न जाने देता यह हमारे लिए दुखद क्षण है कि वह हमें छोड़ रहे हैं हालांकि, यह उनके लिए और हम सभी के लिए एक खुशी का क्षण है कि, वह पदोन्नति के साथ बैंक की दूसरी शाखा में स्थानांतरित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शाखा कार्यालय में कार्यरत श्री प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा आज हम सभी अपने मैनेजर सर की विदाई समारोह में एकत्रित हुए हैं कार्यालय के कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार एवं सभी कर्मचारी के प्रति दयालु श्रीमान आपके पास मैनेजर का दूसरे कार्यालय में स्थानांतरण हो गया है और इस अवसर पर इस संध्या में एक अतिथि के रूप में आज हमारे बीच उपस्थित हैं जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि हमारे मैनेजर अपने कार्य के प्रति लगन ईमानदारी एवं उच्च स्तर की कुशलता को देखते हुए उन्हें विशेष कार्य करने हेतु बैंक की दूसरी शाखा पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है यहां उपस्थित स्टाफ समेत बैंक के सभी कर्मचारियों के लिए दुख का एक क्षण है क्योंकि आज से हम कंपनी में अपने महाप्रबंधक मैनेजर के साथ मिलकर कार्य नहीं कर पाएंगे बैंक के शाखा को उनके मार्गदर्शन एवं उनके नेतृत्व की कमी जरूर खलेगी उनके द्वारा कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए सदैव किए गए सभी प्रयास वाकई सराहनीय है इस अवसर पर यज्ञ नारायण तिवारी शाखा प्रबंधक अरखा, जय कुमार सजनानी शाखा प्रबंधक खोजनपुर, शुभम् ओमर कैशियर, अमित कैशियर अरखा, अजय कुमार शाखा प्रबंधक कोटरा बहादुर गंज, प्रदीप कुमार पांडेय, अंकित गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।
बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक की विदाई पर नम हुई कर्मचारियों की आंखें
Read Time3 Minute, 5 Second