Read Time2 Minute, 32 Second
Jul 16, 2021
अपने लक्ष्य के अनुरूप वसूली की गई है। परन्तु खराब वसूली में अपने लक्ष्य को न प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को भविष्य में अपने पिछले लक्ष्य को बकाया वसूली सहित अग्रिम लक्ष्य को प्राप्त न करने की स्थिति में अगली वसूली समीक्षा बैठक में प्रतिकुल प्रविष्टि सहित विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
गोरखपुर। कर विभाग की वसूली समीक्षा बैठक, नगर आयुक्त की अध्यक्षता में की गई। जिसमें उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी असीम रंजन, कर अधिक्षक प्रीतम वर्मा एवं कर समस्त विभाग कर/राजस्व निरीक्षक एवं कर निरीक्षक द्वितीय उपस्थित रहे। कर विभाग की समीक्षा बैठक में प्रत्येक कर निरीक्षकों के लक्ष्य के अनुरूप वसूली की समीक्षा की गई। जिसमें कुछ कर निरीक्षकों द्वारा अपने लक्ष्य के अनुरूप वसूली की गई है। परन्तु खराब वसूली में अपने लक्ष्य को न प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को भविष्य में अपने पिछले लक्ष्य को बकाया वसूली सहित अग्रिम लक्ष्य को प्राप्त न करने की स्थिति में अगली वसूली समीक्षा बैठक में प्रतिकुल प्रविष्टि सहित विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
जनता से यह अपील है कि अपने समस्त बकाया गृह कर, जलकर एवं सीवर कर के देयकों को नगर निगम कोष में अथवा मौके पर कर निरीक्षकों के माध्यम से जमा कर दें। ताकि नगर के विकास में गति लाई जा सके। अच्छी कर वसूली करने वाले फरहान अहमद एवं अजय सिंह, को नगर आयुक्त ने प्रोत्साहित करते हुए शाबासी दिया तथा खराब वसूली करने वाले अश्वनी पाण्डेय, विवेक कुमार, राम सागर गौतम, कामेश्वर चौधरी, दुर्गेश सिंह, अभिषेक चौधरी को चेतावनी दी गई।