सभी तहसील मुख्यालयों पर भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time5 Minute, 25 Second

(प्रदीप यादव) सपा मुखिया अखिलेश यादव जी के निर्देश पर जनपद बहराईच के सभी तहसील मुख्यालयों पर उत्तर प्रदेश की जन विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया है। समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन को विफल करने के लिए सपा के जिला कार्यालय पर सुबह की पहली किरण से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पार्टी के कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान जी को आज सुबह सुबह ही उनके आवास पर पुलिस ने उनको नजर बन्द कर दिया। इसके बावजूद बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुचें, करीब 11 बजे पार्टी कार्यालय से सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी सड़को पर आ गए और भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ जाने लगे इस बीच बिजली दफ्तर के पास पुलिस बल ने पहले से रस्सा लगाकर सपाईयों को रोकने का प्रयास किया लेकिन सपा कार्यकर्ता रस्सा खींचकर आगे बढ़ चले, सभी कार्यकर्ता हाथों में तख्ती व बैनर लिए सरकार विरोधी नारे व हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते हुए आगे बढ़े और अंततः पुलिस और पी0एस0सी0 बल ने होटल ग्रांड पैलेस के सामने बेरि केड्स लगाकर घेराबन्दी करके सभी सपा कार्यकर्ताओं को वही रास्ते मे ही रोक लिया तो सपा कार्यकर्ता उसी सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए। उक्त प्रदर्शन में आये हुए कार्यकर्ताओं व नेताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0 प्र0 में महिलाओं पर रोजाना अत्याचार जुर्म बढ़ते जा रहे है, बीते दिनों नानपारा के पतरहैया गांव में, कैसरगंज के गोडाहिया न0 1 में तथा कल रात में महसी क्षेत्र के ऐरिया गांव में तीन सप्ताह के भीतर दो नाबालिक बच्चियों के साथ ब्लात्कार करके उनकी हत्या कर दी गयी जबकि कैसरगंज में बालिका के साथ दुराचार करके उसे बेहोशी के हालात में फेंक दिया गया। महंगाई और भृष्टाचार चरम पर है तथा किसानों को उनकी फसल का लाभकारी दाम नहीं मिल पा रहा है। पंचायत चुनाव पुलिस व प्रशासन के मदद से भाजपा के लोगो ने बेइमानी से जीत लिया, ये भाजपाई बार-बार लोकतंत्र की हत्या कर रहे है। आज के धरने का संचालन पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री डा0 आशिक अली ने किया। इस धरना प्रदर्शन में युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शास्वत जोशी, प्रांतीय सचिव अनवर वारसी, नदीमुल हक तन्नू आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राकेश टेकड़ीवाल, शकील मेकरानी, लक्ष्मी नारायण निषाद, युवा सपा नेता प्रमोद सिंह जादौन, अशोक प्रताप लोधी, जिला सचिव रितेश अग्रवाल, नाशिर खान (नईम), जवाहिर लाल धीवर, सन्त कुमार पासी, धीरेंद्र प्रताप धीरू, महिला सपा नेत्री श्रीमती निशा शर्मा, मनु देवी, सुमन शर्मा, रेणु श्रीवास्तव, राजकुमारी, आसमा बेगम, मिथुन बाल्मीकि, फैज सिद्दीकी, अहद खान, इरशाद अली, आमिर अली, तुफैल खान, महताब, सुवेब सभासद, सत्यम बाजपेयी, आंजनेय बाजपेयी, मेराज हाशमी, ताहिर सलमानी, कृपाराम यादव, बाबू खान सहित तमाम संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बाद में राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। तहसील मिहींपुरवा में पूर्व विधायक रमेश गौतम, नानपारा में पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन दिया, पयागपुर में मुकेश श्रीवास्तव व कैसरगंज में पूर्व विधायक रामतेज यादव व महसी में पूर्व विधायक के0के0 ओझा के पुत्र विसाल ओझा ने ज्ञापन दिया।रकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया

Next Post

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ की बैठक

(मनोज […]
👉