वाराणसी में फूंका चुनावी बिगुल, बोले यूपी में इतने विकास हुए कि गिनवाने का समय नहीं

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 21 Second

(हरी ओम गुप्ता) पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को 8 महीने बाद वाराणसी पहुंचे और अपने संसदीय क्षेत्र में 1500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महामारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में किए गए प्रयासों की जमकर सराहना की और योगी सरकार द्वारा किए गए कामों का ब्यौरा दिया।
अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और कहा कि यूपी में इतने विकास के काम हुए हैं कि अभी उनको गिनवाने का समय भी नहीं है। कोविड-19 के खिलाफ उत्तर प्रदेश की लड़ाई को ‘अभूतपूर्व’ करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरनाक स्वरूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन प्रदेश ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।
पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कोरोना वायरस के बदले हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन काशी सहित, यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘देश का सबसे बड़ा प्रदेश जिसकी आबादी दुनिया के दर्जनों बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो, वहां कोरोना की दूसरी लहर को जिस तरह यूपी ने संभाला, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका वो अभूतपूर्व है। आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है। आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-करोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश भाई-भतीजावाद से नहीं बल्कि विकासवाद से चल रही है। योगी सरकार यहां तेजी से विकास कर रही है। आज यूपी में माफिया और आतंक राज खत्म हो गया है।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं। आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं। इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड जिला अस्पताल में जुड़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि आक्सीजन और आईसीयू जैसी सुविधाएं निर्मित करने का जो बीड़ा उत्तर प्रदेश सरकार ने उठाया है वह सराहनीय है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘अभी यूपी में करीब 550 आक्सीजन प्लांट्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है। आज बनारस में 14 आक्सीजन प्लांट्स यहां लोकार्पण भी किया गया है। काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है।’

Next Post

भारी पड़ा सपाईयोें का उत्साह, पूर्व विधायक के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

(देवेंद्र […]
👉