(बीके सिंह) मछरेहटा/ सीतापुर। जनपद सीतापुर के मछरेहटा में गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया गया। मछरेहटा कस्बे में स्थित एक प्राइवेट विद्यालय जागृत पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटकुट्टा के प्रधानाचार्य प्रमोद यादव (46) द्वारा एक दलित नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है ।बताते चले कि मछरेहटा स्थित जाग्रत पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक 13 वर्षीय छात्रा प्रतिदिन विद्यालय आती थी ।दिनाँक 18 दिन बृहस्पति वार को विद्यालय के प्रधनाचार्य प्रमोद कुमार यादव ने इस बालिका को आधार कार्ड बनवाने के लिए आफिस में बुलाया ।जहाँ छात्रा के मुताबिक पहले प्रधनाचार्य उसे अंधेरे कमरे में ले गए और उससे छेड़छाड़ किया ।और कहा यदि किसी को बताया तो बहुत मारेंगे।डर व दबाव के कारण बालिका ने घर मे कुछ नही बताया ।लेकिन घटना के तीन दिन बाद बालिका ने अपने पिता को पूरी घटना बताई ।यह सुनकर गुस्साए घर व मोहल्ले के लोग जमा हुए और विद्यालय के प्रधनाचार्य को विद्यालय से थाने तक पकड़ कर लाये ।जहाँ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार बालिका की तहरीर के अनुसार कार्यवाही में लग गए ।थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि बालिका की तहरीर के अनुसार सबसे पहले बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उक्त आरोपी प्रधनाचार्य प्रमोद यादव पर ेबध्ेज एक्ट व पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम शेष कार्यवाही प्रचलित है ।
प्रधानाचार्य प्रमोद यादव ने अपनी शिष्य बालिका से किया छेड़छाड
Read Time2 Minute, 19 Second