जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time8 Minute, 3 Second

(शर्मा मोनू) उरई। उत्तर प्रदेश के विकास प्राथमिकता 37 प्रपत्रों पर योजनाओं की प्रगति मासान्त माह जून 2021 की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने वैक्सीनेशन की प्रगति के बारे में जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में और अधिक तेजी लाये। उन्होने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने गौशालाओं में पशु संरक्षित तथा उसके चारा, भूसा, पानी आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की। उन्होने पशुओं की टैगिंग की भी समीक्षा की जिस पर टैगिंग की प्रगति में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को शासकीय योजनाओं के कार्यो में प्रगति में शिथिलता पाये जाने पर निर्देशित किया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी सप्ताह में एक दिन किसी एक ग्राम पंचायत में चैपाल का आयोजन करेगे जिसमें शासन द्वारा समस्त प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं, शिकायतों का निस्तारण, समस्त प्रकार के पेंशन, राशन कार्ड, गोल्डन कार्ड, श्रमिक पंजीयन आदि के कैम्प लगाये जायेगे तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेगे। जिलाधिकारी द्वारा हैण्डपम्पों के रीबोर तथा मरम्म्त की प्रगति की जानकारी की तथा प्रगति में तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होने ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े राशन दुकानों के आवंटन में विलम्ब के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि इसे शीघ्र से शीघ्र कोरम पूरा करते हुये दिनांक 20 जुलाई तक समायोजित कर दिये जाये। उन्होने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की भी समीक्षा की तथा प्रगति में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की भी समीक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाध्नगर पंचायत से सामूहिक विवाह योजना के पंजीकरण के संबंध में जानकारी की तथा निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराये। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की भी जानकारी की तथा पिछले 39 केन्द्रों के अवशेष पाये जाने पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी से पूछताछ की कि किस कारण से अभी तक ये अपूर्ण है जिसमें सबसे अधिक ब्लाक कोंच में है तथा नदीगांव में 05 इसी प्रकार अन्य ब्लाकों में भी अवशेष पाये जाने पर उसे अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने पोषाहार वितरण की भी जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा दुग्ध विकास समितियों तथा प्रधानमंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना के कार्यो की प्रगति की भी जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होने नहरों के शिल्ड सफाई तथा टेल तक पानी आपूर्ति की भी जानकारी की। जिलाधिकारी द्वारा सड़कों के निर्माण एवं चैड़ीकरण तथा पूलों के निर्माण आदि के प्र्रगति के संबंध में भी जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण की भी जानकारी की जिस पर बताया गया कि 11 अवशेष है जिसमें 02 की जगह प्राप्त हो गयी है तथा निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा, अवशेष जगह मिलने पर कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा कायाकल्प की भी समीक्षा की तथा विद्यालयों एवं पंचायत भवनों में अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा अमृत योजना की स्थिति धीमी पाये जाने पर उसमें तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई से जानकारी की जिस पर बताया गया कि 05 पार्को का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने मनरेगा के कार्यो के प्रगति की भी समीक्षा की तथा संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को मनरेगा के द्वारा खेल के मैदान पर कार्य शुरू कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने समस्त प्रकार के पेंशनों की आधार फीडिंग की प्रगति की जानकारी की तथा यह भी निर्देशित किया कि जहां फीडिंग कम पायी जाये उसे बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकार उद्योग विभाग, श्रम प्रवर्तन, खाद्य सुरक्षा एवं निबन्धन आदि विभागों की भी प्रगति की समीक्षा की तथा प्रगति में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुये स्पष्टीकरण तलब किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 शशिकान्त द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक आर0के0तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

पर्यटन के नाम पर हुड़दंग और कोरोना बाहक बनकर घूमने वालों पर हो कार्यवाही: कांग्रेस

Jul […]
👉