लखनऊ पुलिस भर्ती को लेकर सड़कों पर उतरे अभ्यर्थी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 9 Second

(अकील अहमद)
लखनऊ। लंबे समय से पुलिस में भर्ती होने की आस लगाए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का धैर्य बुधवार को जवाब दे गया। काफी संख्या में छात्र और छात्राओं ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने से कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। बता दें कि पुलिस में भर्ती होने के लिए काफी संख्या में छात्र और छात्राओं ने आवेदन किया है। इसको लेकर कई प्रदर्शन भी किया जा चुका है। बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक त्रित होने के बाद जीआर पी थाना और नाका थाना के पुलिस अधिकारियों ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थियों ने पुलिस अधिकारियों की बात को अनसुना कर दिया और जमकर नारेबाजी की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वतः संज्ञान लें और भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराए। उनका कहना था कि मेडिकल में फेल अभ्यर्थियों के स्थान पर जो योग्य अभ्यर्थी हैं, उन्हें पद पर भर्ती लिया जाए। मुख्यमंत्री अपने स्तर पर विशेष आदेश जारी कर के 2015 से 2018 तक की ए और बी भर्ती को कराएं। वे अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया है। बता दें कि कांस्टेबल के लिए निकाली गई भर्ती में 3528 पद रिक्त है और इसको भरने की मांग करते हुए अभ्यर्थियों ने बीते दो माह में तीसरी बार प्रदर्शन किया है।

Next Post

डीएम ने किया फरदा त्रिकोलिया में नेपियर घास की बोआई का शुभारम्भ

(प्रदीप […]
👉