शैक्षिक कैलेंडर में तिथिवार परीक्षाएं और अंक अपलोड करने की तिथि का भी उल्लेख है। कैलेंडर के मुताबिक प्री बोर्ड परीक्षा फरवरी व बोर्ड परीक्षा मार्च के पहले व दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित है।
शैक्षिक कैलेंडर में तिथिवार परीक्षाएं और अंक अपलोड करने की तिथि का भी उल्लेख है। कैलेंडर के मुताबिक प्री बोर्ड परीक्षा फरवरी व बोर्ड परीक्षा मार्च के पहले व दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। शैक्षिक कैलेंडर को इस तरह तैयार किया है, ताकि कोविड के चलते किसी प्रकार की परेशानी न हो । कोरोना नियंत्रित रहता है तो परीक्षाएं होंगी अन्यथा वेबसाइट पर अपलोड अंकों के आधार पर वर्तमान सत्र की तरह अगले सत्र में भी प्रोन्नति की जा सकती है जिसका फार्मूला यूपी बोर्ड 20 जून को ही जारी कर चुका है। विभिन्न कक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षण कार्य 20 मई 2021 से प्रारंभ हो चुका है।
दिसंबर में द्वितीय व तृतीय सप्ताह में अर्धवार्षिक परीक्षा कराई जाएगी। अर्धवार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को जनवरी 2022 के प्रथम सप्ताह तक अपलोड कर दिया जाएगा। कक्षा 10 और 12 का शिक्षण कार्य ऑनलाइन या ऑफलाइन 15 जनवरी और कक्षा 9 व 11 के लिए शिक्षण कार्य 31 जनवरी 2022 तक पूर्ण कराया जाएगा। प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन एक जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक दो चरणों में पूरा कराया जाएगा।
प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी 2022 के पहले और दूसरे सप्ताह में की जाएगी। इसके अंक इसी महीने के चौथे सप्ताह तक अपलोड करने होंगे। कक्षा नौ और कक्षा 11 के वार्षिक गृह परीक्षा का आयोजन फरवरी 2022 के तीसरे व चौथे सप्ताह में कराया जाएगा। इसके अंक मार्च 2022 के तीसरे सप्ताह तक अपलोड करने होंगे। कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 के प्रथम व दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। आगामी शैक्षिक कैलेंडर 2022-23 अप्रैल 2022 में जारी होगा।