भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक ने कहा कि वह अपनी क्षेत्रीय टीम में उन महिला कार्यकत्रियों को शामिल करेंगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन टीका लगवा लिया है, ताकि क्षेत्र में पार्टी के लिए कार्य करने में कोई परेशानी न होने पाए।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वह अपनी क्षेत्रीय टीम में उन महिला कार्यकत्रियों को शामिल करेंगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन टीका लगवा लिया है, ताकि क्षेत्र में पार्टी के लिए कार्य करने में कोई परेशानी न होने पाए। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव करते हुए महिलाएं पार्टी के कार्यों में जुटी हैं, जो काबिले तारीफ है। महिला मोर्चा में क्षेत्रीय टीम और जिलाध्यक्षों के नाम मुझे मिल चुके हैं, जल्द कार्यकारिणी घोषित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में महिला टीम को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि प्रत्येक घर की रसोई तक पहुंचकर महिला वोटरों को वह बूथ तक ला सकें। प्रत्येक बूथ पर पांच महिला कार्यकत्री तैनात होंगी। मेहनती कार्यकत्री पर हमारी नजर है, उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकारी बनेगी।
कृषि बिल पर क्षेत्रीय अध्यक्षा ने कहा कि भोले भाले किसानों को कुछ किसान मिलकर गुमराह कर रहे हैं, जिस वजह से धरना चल रहा है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने जितना किसानों के हित में कार्य किए हैं, वह देश के इतिहास में शामिल हो गया है।