जाहिदा फाउंडेशन ने कोविड-19 महामारी में निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों को किया सम्मानित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 29 Second

(मो0 रिजवान) उत्तर प्रदेश प्रयागराज 9 जुलाई। शुक्रवार को बेनहर स्कूल एंड कालेज के आडिटोरियम में बेनहर स्कूल के समाजसेवी संगठन जाहिदा फाउंडेशन ने 45 आम जनों को प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘द चोजेन वन 2021’ से सम्मानित किया। जाहिदा फाउंडेशन के द्वारा यह पुरस्कार पिछले 7 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए दिया जाता रहा है। इस बार जायदा फाउंडेशन ने स्थानीय स्तर पर ऐसे लोगों को पुरस्कार के लिए चुना जिन्होंने इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान अपनी छोटी छोटी बच्चों को समाज में फैली भूख और बीमारी से निपटनें में न्योछावर कर दिया। किसी ने खाने की व्यवस्था की, तो किसी ने दवा की, किसी ने आक्सीजन सिलेंडर तो किसी ने आक्सीजन कन्सेंट्रेटर व्यवस्था कराई।
कुछ ऐसे लोगों को भी ‘द चोजेन वन 2021’ से सम्मानित किया गया जिन्होंने इस महामारी के दौरान मृत्यु हुए व्यक्तियों का अंतिम संस्कार रीति-रिवाजों के साथ किया। क्योंकि इस महामारी के दौरान लोग इतने भयभीत हो चुके थे कि कोरोना संक्रमित शव को हाथ लगाने से भी इंकार कर दिया।
विश्वव्यापी महामारी कोरोना काल के दौरान निस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों ने मजहब और जाति को पीछे छोड़ते हुए इंसानियत के लिए यह काम किया।
जाहिदा फाउंडेशन में संस्थापक तारीख खान मुख्य अतिथि पटकथा लेखक कवि एवं गीतकार संजय मासूम, एवं वरिष्ठ पत्रकार व कवि नदीम नक्वी के द्वारा द चोजेन वन 2021 पुरस्कार से 45 लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में घंटों तक सेवा एवं सेवा भाव के किस्से आडिटोरियम हाल में गूंजते रहे। इसी दौरान उपस्थित जनों ने यह प्रण भी किया कि चाहे कुछ भी हो जाए उनका प्रयास रहेगा कि जानलेवा वायरस के हर आक्रमण से इंसानों को कम से कम नुकसान पहुंचे इसके लिए वह लोगों को लगातार जागरूक भी करते रहेंगे। इस पुरस्कार वितरण समारोह में अफरोज जहां, डा0 अंजू गुप्ता, जावेद मोहम्मद, फरीद अहमद, बशारत अली खान, वरिष्ठ पत्रकार आमिर मुस्ताक, रोटेरियन सुनील जायसवाल और प्रतिष्ठित जान उपस्थित रहे।
जाहिदा फाउंडेशन द्वारा पुरस्कृत किए गए लोगों के नामः- शाहिद कमाल खान, पूनम गुप्ता, नौशाद अली हाशमी, शाहीन फातमा, डाक्टर मोहम्मद रशीद, मुजीब उल्ला सिद्दीकी, राहिल, मेहताब, डाक्टर जुबैर, फहीम, मोहम्मद अकरम, साहिबे आलम अंसारी, मोहम्मद रशीद, आफरीन फातिमा, उमर खालिद, अनुराधा, ताहा अली, अब्दुल फहद, दिल नवाज कमर, कलीम अहमद, मेराज मनसूर, अनवर आजम, सईद, मुजीब उल्लाह, सैफ, कामरान, डाक्टर वेसल अहमद, डाक्टर मोहिब उल्लाह, सिराजुद्दीन, अनीस अहमद, सय्यद सईद असरफ, मोहम्मद आकिब, असरा नवाज, अनवर, सुशील कुमार गौतम, अरुण शुक्ला, वंदना सिंह, फराज अहमद उस्मानी, अहमद वासिफ, स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सिंह, हेलाल अहमद, सैयद अहमद फैजान, मोहम्मद हबीब उर रहमान, सैयद शफकत अब्बास, सैयद अहमद अब्बास।

Next Post

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनावों के बीच हुई झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जुलाई […]
👉