महाराष्ट्र के अकोला में कार और ट्रक के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 39 Second
  • जुलाई 9, 2021

महाराष्ट्र के अकोला में कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा। एक घायल व्यक्ति को अकोला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अकोला (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के अकोला जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को देर रात एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये लोग पड़ोसी वाशिम जिले में मालेगांव तहसील के निवासी थे। ये सभी बुलढाणा जिले के शेगांव में स्थित गजानन महाराज मंदिर से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ देर रात करीब एक बजे अकोला जिले के रिधोरा गांव के पास पहुंचने पर कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई।

ट्रक बुलढाणा जिले के खामगांव जा हा था। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।’’ घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा। एक घायल व्यक्ति को अकोला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Next Post

आईटी मंत्री के पद संभालते ही व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट में दिया बड़ा बयान!

 जुलाई […]
👉