डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 31 Second

(नन्द कुमार कस्यप) बहराइच 07 जुलाई। जनपद में प्रमुखए क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्रए निष्पक्ष एवं शान्ंती पूर्ण वातावरण में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा.निर्देशों के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा.निर्देश दिये। डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा. निर्देशों के अनुसार एक टीम भावना से जनपद में ब्लाक प्रमुख निर्वाचन प्रकिया को सकुशल सम्पन्न कराये। ब्लाक प्रमुख के निर्वाचन के सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा. निर्देशों का विधवत अध्यन कर लें ताकि दायित्वों के निर्वहन में किसी प्रकार की समस्या न आने पाये। डीएम व एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी लोग पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
जिलाधिकारी डाॅण् चन्द्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उण्प्रण् की अधिसूचना में नियत समय.सारणी के अनुसार प्रमुखए क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत 08 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के मध्य नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे और अपरान्ह 3 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य होगा। 09 जुलाई 2021 कोे पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के मध्य उम्मीदवारी वापसी तथा निर्वाचन में विरोध होने की दशा में 10 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान व अपरान्ह 3 बजे से मतगणना कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर सम्पन्न होना प्रस्तावित है।
उन्होंने यह भी बताया कि उण्प्रण् क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा उप प्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा नियमावली 2010 एवं उण्प्रण् क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा उप प्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा नियमावली 1994 के नियम.25;7द्धमें दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद बहराइच के समस्त क्षेत्र पंचायतों के नव निर्वाचित सदस्यों को मतदान प्रकिया में यदि किसी सदस्य के निरक्षरताए दृष्टिबाधा या अन्य अशक्तता के कारण मतपत्र को पढ़ सकने या उस पर अपना मत अभिलिखित कर सकने में असमर्थ है तो उसे एक ऐसे साथी जिसने 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो तथा यथासम्भव उसके माता.पिताए पुत्रए पुत्रीए भाईए बहन या पतिध्पत्नी में से ही यथास्थिति किसी एक को अपने साथ ले जाने की अनुमति दी जा सकेगी जो मतपत्र को पढ़ सकने और उस पर सदस्य की इच्छा नुसार उसकी ओर से मत अभिलिखित कर सकने और यदि आवश्यक हो तो मत को छिपाने हेतु मतपत्र को मोड़ने तथा उसे मतपेटी में डालने में समर्थ हो। सम्बन्धित सहायकध्साथी द्वारा इस आशय का घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह अभिलिखित किये गये मत को गोपनीय रखेगा और उसके द्वारा उक्त मतदान दिवस में किसी अन्य सदस्य निर्वाचक के सहायकध्साथी के रूप में कार्य नहीं किया है।
जिलाधिकारी डाॅण् चन्द्र नेदृदृष्टिबाधा या अन्य अशक्तता के कारण सहायकध्साथी की मांग के सम्बन्ध में आवेदनकर्ता को अपने आवेदन पत्र के साथ मेडिकल सार्टिफिकेट भी संलग्न करना अनिवार्य होगा। मतदान के लिए साथी प्रदान किये जाने की अनुमति हेतु निर्वाचक ;सदस्यए क्षेत्र पंचायतद्ध अपना पूर्ण विवरण व आईडीए दो फोटो के साथ ही सहायकध्साथी का पूरा नामए पताए उसकी दो फोटो व आईडी तथा निर्वाचक से उसका सम्बन्ध का उल्लेख करते हुए मतदान प्रारम्भ होने के कम से कम 48 घंटे पूर्व जिला मजिस्ट्रेटध्निर्वाचन अधिकारी प्रमुख क्षेत्र पंचायत बहराइच को लिखित रूप से आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त प्रार्थना पत्र विचार नहीं किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी डाण् जयचन्द्र पाण्डेय ने निर्वाचन प्रकिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीनाए एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह सहित उप जिलाधिकारीए पुलिस क्षेत्रा धिकारीए खण्ड विकास अद्दिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

जेपी नड्डा ने शिमला पहुंचकर वीरभद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि, शोकाकुल परिवार से भी मिले

 जुलाई […]
👉